'मन्नत' के बाथरूम में क्यों बंद हुए थे Arjun Rampal? जानें मजेदार किस्सा

फिल्म 'ओम शांति ओम' के विलेन के रोल के लिए कई एक्टर्स ने मना कर दिया था. फराह खान और शाहरुख़ खान ने नए साल की पार्टी में अर्जुन रामपाल को बाथरूम में बंद करके फिल्म की कहानी सुनाई और आखिरकार उन्हें इस रोल के लिए मना लिया.

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ओम शांति ओम' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, लेकिन इस फिल्म के विलेन के रोल के लिए एक्टर को मनाने के लिए शाहरुख़ खान और निर्देशक फराह खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बारे में एक दिलचस्प वाकया निर्देशक फराह खान ने शेयर किया है, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ेगा. 

फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'ओम शांति ओम' के विलेन का किरदार निभाने के लिए कोई भी एक्टर तैयार नहीं हो रहा था. कई एक्टर्स ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था. ऐसे में फराह खान और एक्टर शाहरुख़ खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर शाहरुख़ के घर पर आयोजित न्यू ईयर पार्टी में एक प्लान बनाया. पार्टी में आए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी पहले तो इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था. ऐसे में शाहरुख़ खान के घर के बाथरूम में अर्जुन रामपाल को बंद करके निर्देशक फराह खान और शाहरुख़ खान ने उन्हें कहानी सुनाना शुरू कर दिया. इसके बाद यह फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट हुई और अर्जुन रामपाल के भाग्य के दरवाजे खुल गए. 

Latest Videos

 

इससे पहले एक इंटरव्यू में खुद अर्जुन रामपाल ने भी इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि शाहरुख़ खान की इस फिल्म ने उनके फिल्मी करियर को एक नया मोड़ दिया था. फिल्म निर्माताओं को उन पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया था. लेकिन शुरुआत में उन्होंने भी इस विलेन के रोल को रिजेक्ट कर दिया था. अब फराह ने कॉमेडियन कुणाल नैयार के साथ एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे कई एक्टर्स द्वारा उस रोल को रिजेक्ट करने के बाद आखिरकार अर्जुन रामपाल को इस फिल्म के विलेन के रोल के लिए फाइनल किया गया था. 

विवेक ओबेरॉय का नाम लिए बिना फराह ने बताया कि 'साथिया' फिल्म के एक्टर ने भी आखिरी समय पर इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा, 'इस तरह कई एक्टर्स द्वारा उस रोल को ठुकराने के बाद आखिरकार हमने अर्जुन रामपाल को कास्ट किया. मैं और शाहरुख़ दोनों चाहते थे कि दीपिका के किरदार का लवर बहुत हैंडसम हो. इसलिए हमें लगा कि प्रकाश राज इस रोल के लिए सही नहीं रहेंगे, क्योंकि वो हीरो टाइप के नहीं दिखते हैं. लेकिन हमें 6 जनवरी से शूटिंग शुरू करनी थी. ऐसे में हमें इस रोल के लिए कोई एक्टर नहीं मिल रहा था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार एक फेमस एक्ट्रेस का था.' 

ऐसे में इस रोल के लिए अर्जुन रामपाल को कैसे फाइनल किया गया, इस बारे में फराह ने बताया. उन्होंने कहा, '31 दिसंबर की रात शाहरुख़ खान के घर पर नए साल की पार्टी चल रही थी. वहां हमने अर्जुन को देखा और उन्हें पकड़ लिया. मैं और शाहरुख़ खान, दोनों ने मिलकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. लेकिन कहानी सुनने के बाद उन्होंने भी मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह रोल बहुत क्रूर है, इसलिए वो यह रोल नहीं करना चाहते हैं. इसके बाद शाहरुख़ खान ने उन्हें फिर से बुलाया और इस रोल के लिए मना लिया.' 

 

आखिरकार अर्जुन रामपाल को फाइनल कर लिया गया. फराह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले ही अर्जुन का कॉस्ट्यूम फिटिंग हुआ था. 'ओम शांति ओम' फिल्म दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म थी. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC