
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान तीनों ही देश के सबसे बड़े खान सुपरस्टार हैं। तीनों की अपनी फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्मों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। लेकिन अब तक तीनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। उनके फैन्स लंबे समय से यह ख्वाब देखते आ रहे हैं कि वे कभी किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे और ऐसा लगता है कि उनका यह सपना जल्दी ही पूरा हो सकता है।खुद आमिर ने इस बात का इशारा किया है।
आमिर खान ने हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान यह खुलासा किया है कि तीनों खान सुपरस्टार एक ही फिल्म में साथ आने को तैयार हैं। इसके लिए वे सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। बकौल आमिर, "मुझे लगता है कि सलमान और शाहरुख़ भी इस बात से सहमत थे और उनका कहना था, 'हमें तीनों को एक फिल्म ऐसी करनी चाहिए, जिसमें हम साथ हों।' तो उम्मीद है कि जल्दी ही ऐसा होगा।"
आमिर ने बातचीत में यह भी कहा कि 6 महीने पहले शाहरुख़ और सलमान के साथ उनकी इस बारे में बात हो चुकी है। वे कहते हैं, "तकरीबन 6 महीने पहले शाहरुख़, सलमान और मैं साथ थे। हमने इस बारे में बात की। हकीकत में मैं वह शख्स था, जिसने इस मुद्दे को उठाया। मैंने शाहरुख़ और सलमान से कहा कि अगर हम साथ में कोई फिल्म नहीं करते हैं तो यह वाकई निराशाजनक होगा।"
आमिर खान ने पहले भी शाहरुख़ और सलमान के साथ फिल्म को लेकर बात की थी। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर आमिर ने कहा था, "हम सालों से एक ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अगर हम साथ में कोई फिल्म नहीं करते हैं तो यह दर्शकों के साथ नाइंसाफी होगी। हमें कम से कम एक फिल्म साथ करनी चाहिए।"
तीनों खान की साथ वाली फिल्म कब आएगी, यह तो फिलहाल कहना मुश्किल है। लेकिन 2025 में आमिर खान को 'सितारे ज़मीन पर', शाहरुख़ खान को 'किंग' और सलमान खान को 'सिकंदर' में देखा जा सकता है।
और पढ़ें…
Year Ender 2024: वो 9 सुपरस्टार, जिनकी इस साल एक भी फिल्म नहीं आई
वो TV एक्टर, जो हर साल किसी ना किसी फिल्म में आता है नज़र!