Dhoom 4 का हल्ला, जानें धूम सीरीज का BOX OFFICE पर हाल, कौन सी रही सबसे कमाऊ

Published : Jun 03, 2025, 01:28 PM IST

Yash Raj Dhoom Series: यशराज फिल्म्स की धूम सीरीज के चौथे पार्ट को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है। इसी बीच आपको धूम सीरीज की अब तक की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।

PREV
17

यशराज फिल्म्स अपनी अलग-अलग फिल्मों की सीरीज को लेकर हमेशा से चर्चा में रही है। स्पाई यूनिवर्स के साथ प्रोडक्शन हाउस की धूम सीरीज की फिल्में सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं।

27

बताया जा रहा है कि यशराज की धूम सीरीज के चौथे पार्ट पर काम शुरू हो चुका है। इसे लेकर अपडेट भी सामने आया है। इस बार फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

37

धूम 4 को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। इसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू हो सकती है।

47

धूम 4 से पहले जानते हैं कि इसकी पिछली तीनों फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा। बता दें कि धूम फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई थी। पहली फिल्म का जबरदस्त गदर सिनेमाघरों में देखने मिला था।

57

2004 में आई फिल्म धूम में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, ईशा देओल, रिमी सेन और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। डायरेक्टर संजय गढ़वी की इस फिल्म को 11 करोड़ के बजट में तैयार किया था और मूवी ने 72 करोड़ का कलेक्शन किया था।

67

2006 में आई धूम 2 में ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। विजय कृष्णा आचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म का बजट 35 करोड़ था और फिल्म ने 147.90 करोड़ का बिजनेस किया था।

77

2013 में आई धूम 3 में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 556.74 करोड़ कमाए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories