SRK की Jawan की लगी लॉटरी, फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे Pathaan के मेकर्स

Published : May 08, 2023, 08:52 AM ISTUpdated : May 08, 2023, 09:24 AM IST
yashraj films to distribute shahrukh khan film jawan in international markets

सार

Shahrukh Khan Film Jawan. शाहरुख खान जवान की लेकर लाइमलाइट में है। हाल ही में उन्होंने फिल्म का नई रिलीज डेट बताकर इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी, अब खबर है कि उनकी फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में डिस्ट्रब्यूट करने का जिम्मा यशराज फिल्म्स ने उठाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान (Jawan) पोस्टपोन हो गई है। फिल्म अब 2 जून की जगह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख ने 6 मई को नए टीजर और एक पोस्टर के साथ जवान की नई रिलीज डेट की घोषणा की। अब यह बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और एसआरके जवान को लेकर एक साथ आए हैं और इसे इंटरनेशनल मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करने का जिम्मा यशराज फिल्म्स से उठाना का फैसला किया है। आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख ने asksrk सेंशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए थे, साथ ही जवान से कई अनसुनी बातें भी शेयर की थी।

YRF इंटरनेशनल मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगा जवान

यशराज फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने घोषणा की कि वे जवान को अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिलीज करेंगे। जवान का नया टीजर शेयर करते हुए निर्माताओं ने ट्वीट किया- वाईआरएफ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में #जवान वितरित करेगा। #YRFInternational @RedChilliesEnt. सभी की निगाहें शाहरुख खान पर है क्योंकि जवान ही ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, बादशाह को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा। 2022 की बात करें तो जवान के निर्माताओं ने एक टीजर जारी किया था और घोषणा की कि फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी। अब शाहरुख ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए नया टीजर शेयर किया। उन्होंने ट्विटर पर इसे कैप्शन दिया- #जवान # 7 सितंबर 2023. साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया था।

शाहरख खान की Jawan के बारे में

शाहरुख खान की जवान एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे एटली ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि हैं। इसमें संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। इस फिल्म से नयनतारा हिंदी में डेब्यू कर रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी। उन्हें कुछ महीने पहले चेन्नई में अपने कैमियो की शूटिंग करते देखा गया था। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई है। फिल्म के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज के पास है।

 

ये भी पढ़ें...

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी इंटीमेट वेडिंग

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें