सैयारा का 'बर्बाद' गाना: एक अधूरी प्रेम कहानी

Published : Jun 11, 2025, 10:18 AM IST
Saiyaara song Barbaad released

सार

YRF और मोहित सूरी की 'सैयारा' का दूसरा गाना 'बर्बाद' रिलीज हो गया है। जुबिन नौटियाल की आवाज़ में ये गाना अधूरे प्यार की कहानी बयां करता है। फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी।

यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का दूसरा गाना 'बर्बाद ' आज रिलीज हो गया है। इस दिल छू लेने वाले गाने को गाया है जुबिन नौटियाल ने और इसके बोल और म्यूजिक दिए हैं द ऋष ने।

'सैयारा' के टीज़र के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है। वाईआरएफ और मोहित सूरी — दोनों को बेहतरीन लव स्टोरीज़ के लिए जाना जाता है — और इस फिल्म के नए चेहरों की केमिस्ट्री और अभिनय को भी काफी सराहना मिली है।

मोहित सूरी ने 'बर्बाद' गाने में जुबिन को लेने की वजह बताते हुए कहा,"हर दौर में कुछ गायक होते हैं जो रोमांस की आवाज़ बन जाते हैं, और जुबिन नौटियाल आज के समय में सबसे ऊपर हैं। जब मैंने 'बर्बाद' सुना, मुझे यकीन हो गया कि इसे सिर्फ जुबिन ही गा सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जुबिन की आवाज़ में एक अलग ही जादू है जो रोमांटिक गानों को और भी गहराई और असर देती है। ये बहुत दुर्लभ गुण होता है, और इसी वजह से जुबिन जैसे सिंगर्स सुपरस्टार बन जाते हैं।"

'बर्बाद' उन सभी के दिलों को छू सकता है, जिन्होंने कभी प्यार किया है। मोहित कहते हैं,"प्यार पर बने गानों में एक खास तरह की यादें ताजा करने की ताकत होती है। 'बर्बाद' ऐसा ही एक गाना है जो लोगों को उनके अपने प्यार की कहानियों से जोड़ सकता है।"

फिल्म का टाइटल 'सैयारा' भी दर्शकों में जिज्ञासा पैदा कर रहा है। इसका मतलब होता है — एक भटकता हुआ तारा, जो सुंदर, रहस्यमयी और हमेशा दूर रहता है।

'सैयारा' से अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, और उनके साथ होंगी अनीत पड्डा, जिन्हें वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई ' में शानदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया था।

फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम