सैयारा का नया गाना 'तुम हो तो': प्यार का एक अनोखा एहसास

Published : Jun 16, 2025, 09:10 PM IST
Saiyaara song Tum Ho To

सार

सैयारा फिल्म का तीसरा रोमांटिक गाना 'तुम हो तो' रिलीज़ होने वाला है। विशाल मिश्रा की आवाज़ में यह गाना एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बयां करता है। फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी।

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को इंटरनेट पर अब तक का सबसे बेहतरीन फिल्म म्यूजिक एल्बम कहा जा रहा है। पहले टाइटल ट्रैक सैयारा और फिर दिल छू लेने वाला गाना बर्बाद के बाद अब मेकर्स तीसरा रोमांटिक ट्रैक तुम हो तो रिलीज़ करने जा रहे हैं। इस गाने को देश के सबसे वायरल सिंगिंग सेंसेशन विशाल मिश्रा ने गाया है।

गाने के टोन को सेट करते हुए, मेकर्स ने एक रोमांटिक इमेज रिलीज़ की और कैप्शन दिया –

‘अकेले अधूरे। साथ में परफेक्ट। पेश है एक ऐसी लव स्टोरी जो दिल को छू जाएगी... ❤️’

 

 

सैयारा एक लड़के और लड़की की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जो आपके दिल को खुशी से भर देगी और यह यकीन फिर से दिलाएगी कि प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत भावना है।

फिल्म का टीजर रिलीज़ होते ही सैयारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। वाईआरएफ और मोहित सूरी, दोनों ही रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और इस बार दो डेब्यू स्टार्स के साथ उन्होंने एक इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी रची है।

सैयारा नाम ने भी सबका ध्यान खींचा है। इसका अर्थ है एक भटकता हुआ तारा — जो चमकता है, राह दिखाता है, लेकिन फिर भी कभी पकड़ में नहीं आता।

इस फिल्म के जरिए आहान पांडे बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं और उनके साथ होंगी अनीत पड्डा, जिन्हें वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया था।

सैयारा को वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वाईआरएफ ने अपने 50 साल के इतिहास में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कई क्लासिक रोमांटिक फिल्में दी हैं। वहीं मोहित सूरी, जो इस साल इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर रहे हैं, उन्होंने भी आशिकी 2, मलंग, एक विलेन जैसी हिट प्रेम कहानियाँ दी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Prediction: क्या धुरंधर की आंधी में टिक पाएगी कपिल शर्मा की मूवी?
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कपिल शर्मा को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 5 स्टार्स को क्या मिला?