अरिजीत की आवाज़, मिथुन का जादू, 'धुन' में क्या है खास?

Published : Jul 01, 2025, 05:17 PM IST
YRF film Saiyaara new song dhun released

सार

आशिकी 2 की तिकड़ी फिर साथ आ रही है। अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी ने सैयारा के नए गाने 'धुन' में फिर जादू बिखेरा है। ये गाना यशराज फिल्म्स ने रिलीज़ किया है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तुम ही हो (आशिकी 2) जैसे ऐतिहासिक चार्टबस्टर्स देने वाले अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल तिकड़ी एक बार फिर साथ आई है सैयारा के अगले गाने ‘धुन’ के लिए, जिसे आज यशराज फिल्म्स ने रिलीज किया है!

मोहित सूरी और मिथुन की शानदार म्यूजिकल जर्नी को दो दशक पूरे हो गए हैं। उनकी साझेदारी 2005 में जहर और कलयुग से शुरू हुई थी। बीते 20 वर्षों में, इस जोड़ी ने मर्डर 2, आशिकी 2, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड, मलंग और अब सैयारा जैसे आइकोनिक म्यूजिक एलबम्स पर साथ काम किया है।

अरिजीत सिंह, जिन्हें भारत के सबसे महान गायकों में गिना जाता है, और मोहित सूरी की साझेदारी ने भी कई अमर गीत दिए हैं जैसे – तुम ही हो, चाहूं मैं या ना, हम मर जाएंगे (आशिकी 2), हमदर्द (एक विलेन), हमारी अधूरी कहानी (टाइटल ट्रैक), फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड), चल घर चलें (मलंग) और अब धुन (सैयारा)।

सैयारा, एक बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म है, जिसमें पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी – दोनों प्रेम कहानियों के माहिर – एक साथ आए हैं। फिल्म को अब तक गहरी रोमांटिक कहानी, प्रभावशाली केमिस्ट्री और नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा मिल रही है।

फिल्म के साथ अहान पांडे यशराज फिल्म्स के नए हीरो के रूप में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत पड्डा – जिन्होंने बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अपने अभिनय से दिल जीते –उनको अगली वायआरएफ हीरोइन के तौर पर पेश किया गया है।

सैयारा का म्यूजिक एल्बम साल का सबसे बड़ा हिट बन चुका है। अब तक रिलीज हुए सभी गाने – सैयारा, जुबिन नौटियाल काबर्बाद , विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफर, और अब धुन – सभी म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं।

यशराज फिल्म्स, जो पिछले 50 वर्षों से यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दे चुका है, और मोहित सूरी, जो इस साल अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे कर रहे हैं, अब 18 जुलाई 2025 को सैयारा को दुनियाभर में रिलीज़ करने जा रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग