Dhoom 4 Update: कौन हीरो, कौन डायरेक्टर, कब शुरू होगी शूटिंग, जानिए सबकुछ

Published : Jun 03, 2025, 10:14 AM IST
Ranbir Kapoor Upcoming Movie Dhoom 4

सार

Dhoom 4  Rnbir Kapoor Movie: रणबीर कपूर धूम 4 में लीड रोल में? अयान मुखर्जी करेंगे निर्देशन? अप्रैल 2026 में शुरू होगी शूटिंग? जानिए धूम फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट।

सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'धूम' के अगले पार्ट ‘Dhoom 4’ का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए यह खबर एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है। यशराज फिल्म्स के बैनर की इस फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर से जुड़ी जानकारी सामने आई है।इतना ही नहीं, इसकी शूटिंग को लेकर भी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री लगभग कन्फर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है।

‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट पर काम जारी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और रैत्दर श्रीधर राघवन फिलहाल 'धूम 4' का मसौदा तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, “आदित्य चोपड़ा 'धूम 4' की स्टोरी और स्क्रीनप्ले के डेवलपमेंट में राइटर श्रीधर राघवन के साथ बेहद करीब से शामिल हैं। वे फिलहाल स्टोरी ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं।”   रिपोर्ट में आगे रणबीर कपूर के किरदार को लेकर लिखा है, "रणबीर फिल्म के लिए एकदम सही चॉइस हैं। कैरेक्टर उनके औरा और पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह फिल्म YRF स्पाय यूनिवर्स से अलग ग्लोबल एक्शन स्टैंडर्ड्स के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।"

कौन होगा 'धूम 4' का डायरेक्टर?

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 'धूम 4' को अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे, जो पहले रणबीर कपूर को लेकर 'वेकअप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्ट कर चुके हैं। फिलहाल वे अपनी 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अहम् भूमिका है।

कब शुरू होगी 'धूम 4' की शूटिंग?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की टीम फिलहाल अयान मुखर्जी से बात कर रही है। सबकुछ फाइनल होते ही वे इसकी शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

'धूम' फ्रेंचाइजी के बारे में

'धूम' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई थी। अब तक इसके तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों में अभिषेक बच्चन हीरो के रोल में रहे हैं। पहला पार्ट संजय गढ़वी ने निर्देशित किया था और जॉन अब्राहम इसमें विलेन थे। संजय गढ़वी ने दूसरा पार्ट 'धूम 2' निर्देशित किया, जिसमें विलेन का रोल ऋतिक रोशन ने किया था। 'धूम 3' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और आमिर खान इसमें विलेन की भूमिका में दिखे थे। फिल्म के तीनों पार्ट सुपरहिट रहे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग