TRP लिस्ट में YRKKH का हुआ बुरा हाल, जानें उड़ने की आशा से लेकर अनुपमा का हाल

Published : May 02, 2025, 04:47 PM IST

टीवी शो 'उड़ान की उम्मीद' टीआरपी में टॉप पर! क्या ये बढ़त बरकरार रहेगी? अनुपमा दूसरे नंबर पर, बाकी शोज़ की रेटिंग में भी उतार-चढ़ाव।

PREV
18
उड़ने की आशा

टीवी शो 'उड़ने की आशा' इस बार टीआरपी रिपोर्ट में टॉप पर है। इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।

28
अनुपमा

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को 1.8 रेटिंग मिली है। ऐसे में इस शो को दूसरा स्थान मिला है।

38
लक्ष्मी का सफर

दीपिका सिंह का शो 'मंगल लक्ष्मी' तीसरे नंबर पर है। इस शो को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग मिली है।

48
ये रिश्ता क्या कहलाता

ये रिश्ता क्या कहलाता की टीआरपी गिरती जा रही है। इस शो को चौथी पोजीशन के साथ 1.7 रेटिंग मिली है।

58
मंगल लक्ष्मी

'मंगल लक्ष्मी' ने एक बार फिर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है।

68
जादू तेरी नजर

जादू तेरी नजर शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते यह शो 1.6 की रेटिंग और छठी पोजीशन मिली है।

78
एडवोकेट अंजलि अवस्थी

एडवोकेट अंजलि अवस्थी इस हफ्ते सातवीं पोजीशन पर है। ऐसे में इस शो को 1.5 रेटिंग मिली है।

88
झनक

झनक को 1.4 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह शो आठवें नंबर पर आ गया है।

Read more Photos on

Recommended Stories