Yuzvendra Chahal और धनश्री ने क्यों खेला इतना बड़ा ड्रामा? इंटरनेट ने लगाई क्लास

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ( yuzvendra chahal dhanashree verma ) के तलाक की खबर से फैंस हैरान हैं। 'झलक दिखला जा' में दोनों की केमिस्ट्री पर सवाल उठ रहे हैं, क्या ये सिर्फ दिखावा था?

 yuzvendra chahal dhanashree verma divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की डिवोर्स पिटीशन पर गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई की एक फैमिली कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाया। साल 2020 में शादी करने वाला ये कपल जून 2022 से अलग रह रहा था। दोनों के फैंस को अदालत की सुनवाई में ये बात पता चली है कि वे तो बीते तीन साल से साथ में ही नहीं रह रहे हैं। हालांकि इन दोनों को झलक दिखला जा 11 में एक साथ देखा गया था। इस खुलासे के बाद नेटीजन्स में रोष है, ज्यादातर यूजर्स ने क्रिकेट स्टार और एक्ट्रेस पर झूठ फैलाने और लोगों की सिम्पैथी बटोरने का आरोप लगाया है।

Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धनश्री बनी कंटस्टेंट

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड कार्ड कंटस्टेंट के तौर पर पार्टीसिपेट किया था। वह फाइनलिस्ट भी बनी थीं। एक एपिसोड में, युजवेंद्र चहल ने इस डांस बेस्ड रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। उस समय, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने रोमांटिक अंदाज से सुर्खियाँ बटोरीं थीं। दोनों ने कुछ बेहतरीन डांस मूव्स भी करके दिखाए थे। इसके बाद उन्होंने हग भी किया था। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

अब बीते गुरुवार को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की कंबाइन तलाक पिटीशन ने ये कंफर्म कर दिया है कि वे 18 महीने से अलग रह रहे हैं, इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों ने झलक दिखला जा 11 में प्यार और इमोशन का कोरा ड्रामा किया था।

झलक दिखला जा 11 का वीडियो हो रहा वायरल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के डांस शो के इस वीडियो को फिर से ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, जिसपर लोगों का गुस्सा भी वाजिब है। कई लोगों की इस पर भौहें तन गई हैं, कई लोगों का मानना ​​है कि उनके प्यार का ये खाली ड्रामेबाजी थी। उन्हें लगता है कि तलाक से पहले पॉजिटिव रिस्पांस बनाए रखने के लिए इस एक्स कपल ने जानबूझकर झलक दिखला जा 11 में आने का फैसला किया।

 

Latest Videos

 

यजुवेंद्र  चहल और धनश्री की शादी फिर तलाक

बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma ) की लव स्टोरी साल 2020 में परवान चढ़ी। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर ने धनश्री की ऑनलाइन क्लास ज्वाइन की थी। स्टूडेंट और टीचर के बीच का ये रिश्ता जल्द ही प्रेमियों के रिलेशन में बदल गया। दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था। इसके कुछ महीनों बाद, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। समारोह में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर मौजूद थे। 2023 में उनके बीच फ्रेक्शन आने शुरु हो गए थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो करना बंद कर दिया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग