
रेडियो जॉकी और इंटरनेट पर्सनालिटी आरजे महवश ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस और अपने पिछले संबंध के बारे में भी खुलकर बात की है। डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म में एक बातचीत में महवश ने बताया कि 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी। उनके पूर्व मंगेतर ने उनके तीन साल के रिश्ते के दौरान तीन बार धोखा दिया।
महवश ने पॉडकास्ट में कहा, "मेरा बहुत बुरा दौर था, मैं केवल इंजेक्शन पर थी। मुझे पैनिक अटैक आते थे और मैं एक्सेप्ट करती हूं कि मैं बीमार ही रहती थी। "मेरे पेरेंट्स हमेशा मुझसे पूछते थे कि हुआ क्या है, क्योंकि मेरा बॉय फ्रेंड ही मंगेतर भी था, मैं अपने मां बाप को ये नहीं बता पाती थी कि जिस बंदे के लिए मैंने घरवालों से इतनी लड़ाई की थी, मैंने माता-पिता को कह दिया था कि शादी करूंगी तो उससे ही...फिर सगाई के बाद वो ऐसा निकला। मैं तो घरवालों से उसकी सच्चाई भी नहीं बता सकती थी।
महवश ने आगे कहा कि वह सिंगल है और कैजुअल डेटिंग में नहीं है। मैं शादी के कॉन्सेप्ट को नहीं समझती, मैं ऐसी शख्स हूंजो किसी से तभी डेट करती हूं जब मैं उससे शादी करना चाहती हूं, इसलिए मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती।
आरजे महवश इस समय आईपीएल के कई मैच में टीम इंडिया के लिए खेल चुके स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ जाती है। सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि वे और चहल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर का अपनी पत्नी धनत्री वर्मा के साथ तलाक हुआ है। इसके बाद वे अब खुलकर आरजे महवश के साथ नजर आ रहे हैं।