शादी की वजह से नर्क बन गई 90 की दशक की इस फेमस अभिनेत्री की जिंदगी

90 के दशक की स्टार जीनत अमान ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के दर्दनाक पहलुओं का खुलासा किया। पति मजहर खान की बेवफाई और लंबी बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों के लिए सब कुछ सहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान ने बड़े पर्दे पर खूब जलवा बिखेरा है, लेकिन उन्होंने अपनी रियल लाइफ में खूब उतार चढ़ाव झेले हैं। दरअसल जीनत ने 1985 में अपने करियर की ऊंचाई पर होने के बाद भी एक्टर मजहर खान से शादी की थी। हालांकि, इस शादी की वजह से वो जीवनभर परेशान रहीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के पहले साल में ही वो समझ गई थीं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है।

जीनत अमान के पति ने उन्हें दिया धोखा

जीनत ने कहा, 'शादी के पहले साल, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर दी है, लेकिन यह शादी करने का फैसला मेरा था और इसे मैंने हर किसी की इच्छा के खिलाफ किया था, इसलिए मैंने इसी के साथ जीने और इसे निभाने का फैसला किया। पहले साल से ही यह काफी कठिन हो गया था, क्योंकि मैं प्रेग्रेंट थी और मजहर वहां नहीं थे। उस समय स्टारडस्ट मैगजीन में उस महिला के बारे में एक बड़ा आर्टिकल छपा था, जिसे मजहर डेट कर रहे थे। यह सच भी था। 

Latest Videos

इसके बाद जब मेरे बेटे का जन्म हुआ, तब मैंने सोचा कि मुझे इस शादी को खत्म कर देना चाहिए। इस पर हमने बातचीत भी की, लेकिन फिर मैंने यह सोचा कि मेरा बच्चा एक मौके का हकदार है और इस वजह से मैं रुक गई। फिर मैंने इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। जब मेरा छोटा बेटा 5 साल का था तब मैंने काम करने के बारे में सोचा, लेकिन उससे ठीक पहले मजहर काफी ज्यादा बीमार पड़ गए। मैंने उनके स्वास्थ्य और उनके जीवन के लिए संघर्ष करते हुए 5 साल बिताए और वो बहुत कठिन साल थे।'

जीनत ने पति को ठीक करने के लिए सीखीं यह चीजें

जीनत ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि जब उनके पति मजहर बीमार थे, तब उन्होंने उनकी खूब देखभाल की। यहां तक कि जीनत ने इंजेक्शन लगाना, ड्रेसिंग करना सब कुछ सीखा। इस दौरान वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं। इसके बाद उन्हें डॉक्टर की दवाइयों की लत लग गई। ऐसे में वो दिन में 7 दवाइयां खा जाते थे। वो सही हो गए थे, लेकिन इतनी दवाइयां खाने की वजह से उनकी किडनी पर गहरा असर पड़ा और वो वो खराब हो गई। पति के इस व्यवहार को देखने के बाद जीनत ने इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया। उन्हें अपने निर्णय पर कोई गिल्ट नहीं है, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि ज्यादातर महिलाओं ने उतना सहन नहीं किया होगा जितना उन्होंने सहा।

और पढ़ें..

'अनुपमा' की Love Story: कैसे बिजनेसमैन की तीसरी बीवी बनीं रूपाली गांगुली?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts