
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में अपने आखों की सर्जरी करवाई है। एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी फोटोज शेयर कीं और एक लंबा नोट शेयर कर बताया कि 40 साल पुरानी चोट की वजह से उन्हें दिखने में बहुत दिक्कत हो रही थी। इस वजह से उन्हें यह सर्जरी करवानी पड़ी।
जीनत अमान को कैसे लगी थी चोट?
जीनत ने लिखा, ‘18 मई 2023 को मैंने वोग इंडिया के कवर के लिए शूट किया और 19 मई 2023 को मैं सुबह जल्दी उठी, छोटा सूटकेस पैक किया, लिली को किस किया और फिर जहान-कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए। पिछले 40 सालों से मेरे साथ कमरे में एक हाथी रह रहा है, जिसे बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी है, जो कई सालों पहले लगी चोट का नतीजा है। इस चोट की वजह से मेरी राइट आंख के आसपास की मांसपेशियां डैमेज हो गई थीं। इन सालों में इस चोट के चलते मेरी पलकें और भी ज्यादा झुक गईं और कुछ साल पहले यह इतना ज्यादा हो गया कि मैं सही से देख भी नहीं पा रही थीं।’
जीनत ने आगे लिखा, 'जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर निर्भर होता है, तो उसमें बदलाव लाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैं जानती हूं कि इस पीटोसिस की वजह से मुझे ज्यादा अवसर नहीं मिले और मैं अनवान्टेड अटेंशन बन गई, लेकिन गॉसिप, कमेंट्स और सवालों के बावजूद मुझे कभी भी छोटा महसूस नहीं हुआ। इससे उल्टा मुझे मदद मिली। कुछ दिग्गज लोग हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने अब भी मेरे साथ काम करना चुना। उस समय और उसके बाद कई सालों तक, इस बीमारी का इलाज नहीं था। फिर इस साल अप्रैल में एक डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह ठीक हो सकता है और पलक को ऊपर उठाने और मेरी रोशनी को बहाल करने के लिए एक सर्जरी पॉसिबल है।'
फैंस कर रहे जीनत के जल्द स्वस्थ होने की कामना
जीनत कहती हैं, 'मैं लंबे समय तक दुविधा में रही, फिर कई टेस्ट्स हुए और आखिरकार मैंने इसके लिए हां कह दिया। हालांकि सर्जरी से पहले मैं बहुत डरी हुई थी। मेरे हाथ-पैर बर्फ की तरह ठंडे हो गए थे और मेरे शरीर में कंपकंपी दौड़ गई थी। जहान ने मेरे माथे को चूमा, मुझे आश्वस्त किया और मुझे ओटी में ले गया, जहां मैंने खुद को अपनी मेडिकल टीम के हाथों में सौंप दिया। मैं एक घंटे बाद वहां से जिंदा और स्वस्थ निकली और आंखों पर पट्टी बांधे एक पाइरेट की तरह लग रही थी। हालांकि रिकवरी अभी जारी है, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं साफ देख पा रही हूं।' अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक जीनत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
और पढ़ें..
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने धूम-धाम से मनाया बेटी का बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की INSIDE PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।