Border 2 Day 7 Collection: सनी देओल का बॉक्स ऑफिस तूफान! 7 दिन में ‘बॉर्डर 2’ 300 करोड़ पार

Published : Jan 29, 2026, 05:00 PM IST

'बॉर्डर 2' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। आलम यह है कि 7 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं, भारत में यह फिल्म यह बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है।

PREV
16
Border 2 ने 7वें दिन कितनी कमाई की

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' ने 7वें दिन यानी रिलीज के बाद पहले गुरुवार को शाम 7 बजे तक 6.79 करोड़ रुपए की कमाई की। बुधवार के मुकाबले फिल्म की रफ़्तार कुछ कम रही, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म फाइनल आंकड़ा आने पर डबल डिजिट में कमाई कर लेगी।

26
Border 2 First Week Collection

बात पहले हफ्ते के कलेक्शन की करें तो 'बॉर्डर 2' 238 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई अभी तक कर चुकी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह फिल्म 6 दिन में 231.83 करोड़ रुपए कमा चुकी थी। यह फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर’ को पहले हफ्ते की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 10वें पायदान पर खिसका कर खुद 9वीं पॉजिशन पर पहुंच गई है। वहीं. सलमान खान स्टारर ‘सुल्तान’ जो अब तक 10वें स्थान पर थी, वह लिस्ट से बाहर हो गई है।

यह भी पढ़ें :  Border 2 Day 7 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़, एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडित हैरान!

36
पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में
  1. पुष्पा 2 : द रूल (हिंदी वर्जन) : 433.50 करोड़ रुपए
  2. जवान : 391.33 करोड़ रुपए
  3. पठान : 364.15 करोड़ रुपए
  4. एनिमल : 338.63 करोड़ रुपए
  5. स्त्री 2 : 307.80 कैरोड़ रुपए
  6. ग़दर 2 : 284.63 करोड़ रुपए
  7. केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी वर्जन) : 268.63 करोड़ रुपए
  8. बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (हिंदी वर्जन) : 247 करोड़ रुपए
  9. बॉर्डर 2  : 238.62 करोड़ रुपए+
  10. वॉर : 238 करोड़ रुपए
46
'ग़दर 2' से मात खा गई 'बॉर्डर 2'

'बॉर्डर 2' पहले हफ्ते की कमाई के मामले में सनी देओल की ही अन्य फिल्म 'ग़दर 2' से मात खा गई है। 2023 में रिलीज ही 'ग़दर 2' ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फर्स्ट वीक में 'बॉर्डर 2' का इस आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें : Border 2 Box Office: 68 साल के सनी देओल का धमाल, 'बॉर्डर 2' बनी 2026 की सबसे कमाऊ फिल्म

56
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार हुआ 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन

'बॉर्डर 2' का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 312.63 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें से 36.64 करोड़ रुपए फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से और 275.99 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन इस फिल्म ने भारत में किया है।

66
बजट रिकवरी से कितनी दूर 'बॉर्डर 2'

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्माण लगभग 275 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म ने 235 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। यानी कि लागत की 85 फीसदी से ज्यादा की रकम रिकवर कर ली है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories