Published : Jan 15, 2026, 05:33 PM ISTUpdated : Jan 15, 2026, 05:38 PM IST
सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को 8 दिन का वक्त बचा है। लेकिन इसका ट्रेलर अभी तक नहीं आया है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इसकी एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी। चलिए आपको बताते हैं सब कुछ…
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर पहले 14 जनवरी को आने वाला था। लेकिन ऐन मौके पर इवेंट कैंसल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इसकी वजह फिल्म और इसके ट्रेलर के VFX पर काम पूरा नाम हो पाना है। दरअसल, टीजर में दिखाए गए VFX की ख़ूब आलोचना हुई थी। इसलिए मेकर्स आगे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। जब वे VFX से पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे, तब फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे।
25
अब कब रिलीज होगा 'बोर्डर 2' का ट्रेलर?
एम 9 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने 15 जून को आर्मी दिवस के मौके पर 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर लॉन्च करने का प्लान बनाया था। लेकिन यह लॉन्च भी पोस्टपोन कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अब इस फिल्म का ट्रेलर 16 या 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। जबकि इससे ठीक पहले खुद सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि ट्रेलर 15 जनवरी को शाम 4:35 बजे रिलीज किया जाएगा। मेकर्स की ओर से इसके पोस्ट होने की कोई जानकारी नहीं दी है।
35
कब शुरू होगी 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग
इसी वेबसाइट की रिपोर्ट में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर भी दावा किया गया है। उम्मीद जताई गई है कि 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग 18 जनवरी से शुरू हो सकती है। इसके साथ ही पूरे देश के मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म के टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।
45
थिएटर्स में रिलीज किया गया 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर
तमाम कयासों के बीच मेकर्स ने 15 जनवरी को थिएटर्स में एक्सक्लूसिवली 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर की स्क्रीनिंग की। जिस-जिसने यह ट्रेलर देखा, उसने इसकी तारीफ़ की। मसलन एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट निशांत भूसे ने ट्रेलर देखने के बाद इंस्टाग्राम पर इसका रिव्यू करते हुए लिखा है, "रोंगटे खड़े हो गए। अभी-अभी 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देखा। 'बॉर्डर 2' प्योर इंटेंसिटी के साथ नॉस्टैल्जिया को एक कदम और ऊपर ले जाती है। सनी देओल एक बार फिर पावर, गर्व, देशभक्ति की रेस में सबसे आगे हैं। दहाड़ लौट आई है।"
55
कितनी स्क्रीन पर रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' को देशभर में 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। एक दिन में फिल्म के 10 हजार से ज्यादा शो दिखाए जाएंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 'बॉर्डर 2' 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।