सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' को जबरदस्त तरीके से मात दे रही है। बीते तीन दिन का रिकॉर्ड देखें तो 'बॉर्डर 2' कई मोर्चों पर 'धुरंधर' पर भारी पड़ी है। नज़र डालिए ऐसे उन 5 मोर्चों पर जहां ‘बॉर्डर 2’ ने ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ा है.…
सबसे पहले एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस मामले में 'बॉर्डर 2' ने 'धुरंधर' को धुरंधर' को पटखनी दी। रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन जहां एडवांस बुकिंग 9.23 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बाकी दिनों में भी ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग बेहद हाई है।
26
2. 'धुरंधर' से बड़ी ओपनिंग 'बॉर्डर 2' की
'बॉर्डर 2' ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई के मामले में सनी देओल स्टारर यह फिल्म 'धुरंधर' पर भारी पड़ी है। रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने पहले दिन 28 करोड़ रुपए कमाए थे। बाकी दिनों में भी ‘बॉर्डर 2’ यही सिलसिला दोहरा रही है।
'बॉर्डर 2' का पहले वीकेंड का कलेक्शन 'धुरंधर' के मुकाबले काफी ज्यादा है। 'धुरंधर' जहां तीन दिन में 103 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं 'बॉर्डर 2' की पहले तीन दिन की कमाई 121 करोड़ रुपए रही।
46
4. 100 करोड़ क्लब में 'धुरंधर' पर भारी 'बॉर्डर 2'
अगर 100 करोड़ क्लब की बात करें तो दोनों ही ही फ़िल्में 3 दिन में यहां एंटर हुईं। लेकिन जब कमाई के आंकड़े देखते हैं तो 'बॉर्डर 2' (121 करोड़ रुपए) 'धुरंधर' (103 करोड़ रुपए) पर भारी पड़ती है।
5. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले 'बॉर्डर 2' 'धुरंधर' से आगे
तीन दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'बॉर्डर 2' 'धुरंधर' पर भारी पड़ी है। तीन दिन में जहां रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ने 158 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं 172.20 करोड़ रुपए की कमाई की।
66
6. इस एक जगह 'धुरंधर' को नहीं पछाड़ पाई 'बॉर्डर 2'
अगर ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो 'बॉर्डर 2' 'धुरंधर' को पछाड़ने में नाकाम रही। जी हां, सनी देओल की फिल्म ने विदेशों में 3 दिन में 27 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि 'धुरंधर' ने तीन दिन में ओवरसीज से 34.50 करोड़ रुपए कमा लिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।