कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में

Published : Jan 26, 2026, 03:43 PM IST

रवि तेजा 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 26 जनवरी 1968 को जग्गम्पेता में हुआ था। यूं तो रवि की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के रूप में होती है। हालांकि, वे लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में…

PREV
16
58 के साल हुए रवि तेजा

58 साल के सुपरस्टार रवि तेजा एक्टर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। वे तेलुगु सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें ज्यादातर अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए जाना जाता हैं। वे इंडस्ट्री में मास महाराजा के नाम से पॉपुलर हैं।

26
फीका पड़ा रवि तेजा का जलवा

रवि तेजा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कम होता जा रहा है। वैसे,  उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी, लेकिन पिछले 5 साल का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उनकी इक्का-दुक्का फिल्में ही हिट हो पाई है, बाकी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 

ये भी पढ़ें... Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला

36
रवि तेजा का पिछले 5 साल रिकॉर्ड

रवि तेजा ने पिछले 5 साल में करीब 10 फिल्मों में काम किया। इनमें से सिर्फ 3 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बाकी डिजास्टर साबित हुई। उनकी फिल्में खिलाड़ी, रामाराव ऑन ड्यूटी, रावणासुर, टाइगर नागेश्वर राव, इगल, मिस्टर बच्चन, मास जधारा फ्लॉप रही। इनमें से ज्यादातर अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई।

46
रवि तेजा का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

रवि तेजा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी सबसे कमाऊ फिल्म वाल्टेयर वीरय्या है, जिसने 232 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके अलावा उनकी कोई फिल्म ऐसी नहीं है जो 100 करोड़ भी कमा पाई हो।

56
रवि तेजा की अपकमिंग फिल्में

रवि तेजा की 2026 में एक फिल्म भरथा महासयुलाकु विग्न्यप्ति रिलीज होगी। इसके अलावा उनके खाते में और कोई फिल्म नहीं है। 2025 में उनकी एक फिल्म मास जधारा आई थी, जो फ्लॉप रही थी।

66
कितनी फिल्में कर चुके रवि तेजा?

खबरों की मानें तो रवि तेजा ने अभी तक करीब 45 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1999 में आई फिल्म नी कोसम से डेब्यू किया था। हालांकि, इसके पहले भी वे कई फिल्मों में दिखे, लेकिन उनका कैमियो रोल ही था। इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम (2001), अवुनु वल्लिद्दरु इस्ता पद्दारु! (2002), और इडियट (2002) जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बनाया। 

ये भी पढ़ें... Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories