शाहरूख खान की बेटी Suhana के बर्थडे से जल्दी क्विट कर गए भाई अबराम, कैमरा क्लिक होते ही घूरते अंदाज में देखा

अबराम खान की होटल से निकलते समय की पिक्स अब वायरल हो गई हैं। इसमें क्यूट बॉय का कूल अंदाज दिख रहा है। हालांकि वो एक पोज में कैमरामैन को लगभग घूरते अंदाज में देख रहे हैं। होटल से बाहर आते समय उनके साथ नैनी के अलावा गार्ड मौजूद थे। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  AbRam quit early on the birthday of Suhana Khan :  आज यानि 22 मई को शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का बर्थडे है। इस मौके पर मुंबई में एक बड़े होटल में पार्टी रखी गई थी। इसमें घरके सभी सदस्य मौजूद थे। वहीं  इस पार्टी से सुहाना के छोटे भाई अबराम कुछ जल्द ही बाहर आ गए। शाहरुख खान के घर के स्टाफ के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलने की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। 

अबराम खान की होटल से निकलते समय की पिक्स अब वायरल हो गई हैं। इसमें क्यूट बॉय का कूल अंदाज दिख रहा है। हालांकि वो एक पोज में कैमरामैन को लगभग घूरते अंदाज में देख रहे हैं। होटल से बाहर आते समय उनके साथ नैनी के अलावा गार्ड मौजूद थे। 

Latest Videos

गौरी खान ने दिलवाया था परफेक्ट शॉट
शाहरुख खान और गौरी खान ( Shah Rukh Khan and Gauri Khan's ) के बेटे ने कुछ हफ्ते पहले अपनी मां के इंटीरियर डिजाइन स्टोर के बाहर भी शानदार अंदाज में पोज दिए थे। उस दौरान तो खुद गौरी खान ने अपने बेटे के बेहतरीन लुक कैप्चर किए जाने को लेकर मदद की थी। गौरी खान ने खुद गमले हटाकर अबराम की पिक्स को क्लियर किया था । वो खुद ग्रीन कलर की स्टनिंग पोशाक में नज़र आ रहीं थी।  

 बर्थडे पार्टी से जल्दी निकल गए अबराम
रविवार को शाहरुख खान और गौरी खान के स्टाफ मेंबर के साथ अबराम को बाहर निकलते देखा गया है।  काले रंग की टी और शॉर्ट्स पहने हुए, अबराम बेहद स्मार्ट लग रहा था, इसके साथ उसने स्नीकर्स और एक काला मास्क भी पहना था। युवा स्टार किड का हाथ उनकी नैनी ने थामे हुआ था, जबकि उनके साथ एक गार्ड भी मौजूद था । अबराम अपनी बहन सुहाना खानके बर्थडे को सेलीब्रेट करने के लिए यहां आए थे। आज उनकी सिस्टर सुहाना खान अपना 22 वां जन्मदिन मना रही हैं।

गौरी ने शेयर की सुहाना की तस्वीर
इस बीच सुहाना खान को हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। मां गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को एक अनदेखी तस्वीर के साथ विश किया। गौरी ने सुहाना की जो तस्वीर शेयर की, उसमें उनका लुक बिल्कुल स्टनिंग है। सुहाना ने ने पिंक पैंट के साथ कलरफुल प्रिंटेड कोट पहना हुआ था और लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया था। गौरी ने इसे "बर्थडे गर्ल" का कैप्शन दिया था। उनकी मां सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर भी उत्साहित हैं। सुहाना जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने जा रही हैं।
 

ये भी देखें : 
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

राज ठाकरे ने भी शिल्पा शेट्टी के पति के ले लिए मजे, बोले- मैं कोई कुंद्रा नहीं, जो मेरी तस्वीरें खींच रहे

राज ठाकरे की चेतावनी, मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाए सरकार वर्ना मस्जिद गेट पर हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर बजेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts