
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bullets fired in Sapna Choudhary's program : सपना चौधरी अब हरियाणा के बाहर भी फेमस हैं, उन्हें डांस प्रोगाम के लिए पूरे देश से ऑफर मिलते हैं। बिहार के रोहतास में पूर्व MLA सुनील पांडे ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया था। बाहुबली नेता के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम दनादन गोलियां चलीं, हालांकि इसे हर्ष फायरिंग बताया गया है।
सपना चौधरी के डांस के पहले से यहां माहौल बनना शुरु हो गया था, इसके बाद जैसे ही सपना चौधरी ने ठुमके लगाना शुरु हुए वैसे ही स्टेज के नीचे ठांय-ठांय गोलियां चलने लगी। हालांकि इन सबकी परवाह ना करते हुए सपना चौधरी ने अपना परफॉरमेंस जारी रखा। हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक और बाहुबली नेता के समर्थकों ने की फायरिंग
ये घटना बीते सप्ताह की है, बिहार के रोहतास में एक पूर्व विधायक और बाहुबली नेता सुशील पांडे की शादी के सालगिरह कार्यक्रम में आयोजित किया था। इस दौरान दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपना चौधरी बेहद चर्चित गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने पर ठुमके लगा रहीं थीं, इसी दौरान मंच के नीचे खड़े कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। ये लोग सुशील पांडे के समर्थक बताए जा रहे हैं। तरारी के पूर्व बाहुबली विधायक सुशील पांडे ( Former Bahubali MLA Sushil Pandey of Tarari ) अपने पुश्तैनी गांव में विवाह की सालगिरह मना रहे थे। उनके पोते का नामकरण भी इसी दिन किया जा रहा था। इसी दौरान आयोजित कार्यक्रम में फायरिंग की गई है।
शराबी युवक ने की थी बदतमीजी की कोशिश
सपना चौधरी के कार्यक्रमों में अक्सर लोग बेकाबू हो जाते हैं। हरियाणा की इस फेमस डांसर को कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इस समय एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें सपना चौधरी के कार्यक्रम में एक शराबी युवक ने उनके शो में अभद्रता कर रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर सलवार सूट में हरियाणवी गाने 'तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरण ढाटा मारना' पर डांस कर रही हैं। इस दौरान एक शराबी युवक उनके करीब आकर बदतमीजी करना शुकु कर देता है। हालांकि यहां मौजूद आयोजिकउसको यहां से दूर कर देते हैं।
और पढ़ें:
एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद ने साड़ी में दिखाया बोल्ड लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख करेंगे उनकी तारीफ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।