Border 2 का खौफ नहीं 70 साल के इस हीरो को, 15 दिन में फिल्म ने कमाए 350Cr+

Published : Jan 27, 2026, 07:00 AM IST
chiranjeevi film mana shankara vara prasad garu box office  day 15 collection

सार

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है। मूवी लगातार शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म के 15वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। कमाई का आंकड़ा देख ये कहना गलत नहीं है मूवी की जलवा अभी भी बरकरार है। 

70 साल के साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी का जलवा अभी भी देखने लायक है। उनकी फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी, जबकि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का धमाका हर तरफ देखने मिल रहा है। चिरंजीवी की फिल्म बॉर्डर 2 के हंगामे के बीच भी शानदार कमाई कर रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को 15 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई का 15वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए, जानते हैं मूवी का कलेक्शन...

कितना हुआ फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू का कलेक्शन

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू ने ओपनिंग डे से गदर मचाना शुरू कर दिया था। फिल्म ने अपनी प्री सेल में 9.35 करोड़ कमाए थे। ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 32.25 करोड़ रहा था। दूसरे दिन इसने 18.75 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 19.5 करोड़ रहा। चौथे दिन इसकी कमाई 22 करोड़ रही। 5वें दिन 19.5 करोड़ और छठे दिन इसका कलेक्शन 18.9 करोड़ रहा। पहले वीक फिल्म का कलेक्शन 179.15 करोड़ रहा। फिल्म 13वें दिन 4.93 करोड़ का कारोबार किया और 14वें दिन इसका कलेक्शन 7.12 करोड़ रहा। वहीं, 15वें दिन मूवी ने 6.49 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 197.57 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने इंडिया में ग्रास 233.13 करोड़ कमाए हैं। इसका ओवसीस कलेक्शन 45 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 385 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि ये फिल्म चिरंजीवी के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई हैं।

ये भी पढ़ें... साउथ के 2 धुरंधर BOX OFFICE हिलाने पहली बार आ रहे साथ! आखिर कौन सी है ये फिल्म?

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू के बारे में

राइटर-डायरेक्टर अनिल रविपुडी की मन शंकर वर प्रसाद गारू एक तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी मूवी है। इसके प्रोड्यूसर साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला हैं। फिल्म को शाइन स्क्रीन्स और गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाया गया है। मूवी में चिरंजीवी के साथ वेंकटेश, नयनतारा, कैथरीन ट्रेसा, जरीना वहाब, हर्ष वर्धन, अभिनव गोमातम लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये शंकरा वर प्रसाद के आसपास घूमती है, जो एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी है और अपनी अलग रह रही पत्नी और बच्चों की रक्षा करना चाहता है। इस मूवी का बजट 200 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3 नहीं तो आखिर क्या है मशहूर डायरेक्टर जीतू जोसेफ का ड्रीम प्रोजेक्ट?

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' का क्रेज देखने अचानक थिएटर पहुंचे सनी देओल, फिर फैंस से मिला धांसू सरप्राइज
Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..