संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई 70 साल के साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आया है।
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले। इसी को देखते हुए अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की। आइए देखते हैं पहले दिन का कलेक्शन।
25
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू का कलेक्शन
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू को पहले ही दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। मूवी ने जहां प्री-सेल में 8.60 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पहले दिन इसकी कमाई 28.50 करोड़ रही। इस हिसाब से मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 37.10 करोड़ का कारोबार किया।
आपको बता दें कि फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू ने 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म धुरंधर को एक मामले में पछाड़ दिया है। दरअसल, धुरंधर ने जहां पहले दिन 28 करोड़ कमाए थे, वहीं मन शंकर वर प्रसाद गारू ने ओपनिंग डे पर 28.50 करोड़ कमाए।
45
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू के बारे में
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू की बात करें तो इसमें चिरंजीवी शंकरवर प्रसाद का लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, वेंकटेश ने वेंकी गौड़ा का कैमियो रोल किया है। नयनतारा फिल्म में शशिरेखा का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा कैथरीन ट्रेसा, जरीना वहाब, हर्ष वर्धन, अभिनव गोमातम भी फिल्म में हैं।
55
मन शंकर वर प्रसाद गारू का बजट
मन शंकर वर प्रसाद गारू एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसके राइटर-डायरेक्टर अनिल रविपुडी हैं। फिल्म को शाइन स्क्रीन्स गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 150 करोड़ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।