Bhumi Pednekar Daldal OTT Release: भूमि पेडनेकर की धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, कब और कहां देखेंY

Published : Jan 17, 2026, 04:26 PM IST

Daldal OTT Release: भूमि पेडनेकर की धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ दलदल विश धामीजा के नॉवेल पर बेस्ड है। यह सीरीज़ एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो बेरहमी से हुए मर्डर की जांच कर रही है, जो उसे मुंबई की अंधेरी दुनिया में ले जाती है।  

PREV
15

भूमि पेडनेकर को लीड रोल में लेकर आने वाली डार्क थ्रिलर वेब सीरीज़ 'दलदल' को लेकर अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस सीरीज़ ने ऐसे दर्शकों का ध्यान खींचा है जो दिलचस्प कहानियों और भूमि पेडनेकर की ज़बरदस्त एक्टिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।

25

दलदल, एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर जिसमें भूमि पेडनेकर DCP रीटा फरेरा का किरदार निभा रही हैं, 30 जनवरी, 2026 को अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) पर प्रीमियर होगी। यह सीरीज़ फ्रॉड, Ethical dilemmas और इमोशन को बयां करने वाले विषयों पर आधारित है।

35

दलदल: टीज़र

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने X (पहले ट्विटर) पर इस वेब सीरीज़ का टीज़र शेयर किया और कैप्शन दिया, "दम घोंटने वाला। बेचैन करने वाला। लुभावना। इसमें डूबने के लिए तैयार हो जाइए। #DaldalOnPrime, नई सीरीज़, 30 जनवरी।"

45

गुल्लक फेम अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज का टीज़र अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली भूमि पेडनेकर को इंट्रोड्यूस करता है। टीज़र में, वह एक स्ट्रांग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मुंबई की गलियों का खाक छान रही है। वह इस मामले से जुड़े हर शख्स पर शक करती लग रही है।

55

दलदल की कहानी मुंबई में नई बनीं डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (DCP) रीटा फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार भूमि पेडनेकर ने निभाया है। अपने बुरे अतीत के पछतावे से परेशान रीटा एक बेरहम कातिल का पीछा करते हुए एक खतरनाक केस अपने हाथ में लेती है। क्या वह कातिल को पकड़ पाएगी? आगे क्या होता है, यह सीरीज़ में पता चलेगा। यह सीरीज़ विश्व धामीजा के नॉवेल मुंबई के भिंडी बाज़ार ( रेड लाइट एरिया) पर बेस्ड है।

देखें दलदल का टीज़र- 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories