Dhak Dhak: रॉयल एनफील्ड पर एडवेंचर ट्रिप पर निकलेंगी फातिमा, रत्ना पाठक, दीया मिर्जा और संजना सांघी

Fatima Ratna Pathak Dia Mirza and Sanjana Sanghi to go on an adventure trip at Royal Enfield : फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी प्रमुख भूमिका में हैं। धक धक, फिल्म में तापसी पन्नू, प्रांजल खंडड़िया और आयुष माहेश्वरी के को-ऑपरेशन में बनाई गई है। इस फिल्म पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखा है, निर्देशन तरुण दुडेजा का है। 

Rupesh Sahu | / Updated: May 16 2022, 12:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Fatima Ratna Pathak Dia Mirza and Sanjana Sanghi to go on an adventure trip at Royal Enfield :  फरहान अख्तर की जी ले ज़रा ( Jee Le Zara) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, ये एक महिला रोड-ट्रिपर बेस्ड मूवी थी। वहीं इसी क्रम में एक और फिल्म बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। सोमवार को वायकॉम18 स्टूडियोज (Viacom18 Studios) और तापसी पन्नू के आउटसाइडर्स फिल्म्स प्रोडक्शंस ( Taapsee Pannu's Outsiders Films Productions) ने बीएलएम पिक्चर्स ( BLM Pictures) के साथ मिलकर 'धक धक' नाम से एक नई फिल्म बनाने का ऐलान किया है। तरुण दुडेजा द्वारा निर्देशित, एडवेंचर फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी ( Fatima Sana Shaikh, Ratna Pathak Shah, Dia Mirza and Sanjana Sanghi) मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी।  

वायकॉम18 स्टूडियोज ने महिला प्रधान फिल्मों पर किया फोकस
वायकॉम18 स्टूडियोज ने कहानी, क्वीन, मैरी कॉम से लेकर पद्मावत ( Kahaani, Queen, Mary Kom to Padmaavat ) तक वूमेन ओरिएंटेड मूवीज को को प्रोड्यूस करने में अपना सहयोग दिया है। वहीं धक-धक में मजबूत महिला पात्रों को दर्शाया जाएगा। ये चार महिलाओं की कहानी है, ये कैसे एडवेंचर को ही अपनी लाइफ बना लेती हैं।  ये फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज और तापसी की आउटसाइडर्स फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएंगी। 

फिल्म के ऐलान पर वायकॉम 18 स्टूडियोज के सीओओ, अजीत अंधारे ( Ajit Andhare, COO, Viacom18 Studios) ने कहा, "धक धक चार महिलाओं की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो अपने कोकून से बाहर निकलकर एडवेंचर ट्रिप के लिए निकलती हैं। वे खुद को परखती हैं, एडवेंचर ट्रिप के जरिए वे खुद को खोजती हैं। यह एकदम राइट डायरेक्शन की स्क्रिप्ट थी।

धक धक कास्ट
फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी प्रमुख भूमिका में हैं। धक धक, फिल्म में तापसी पन्नू, प्रांजल खंडड़िया और आयुष माहेश्वरी के को-ऑपरेशन में बनाई गई है। इस फिल्म पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखा है, निर्देशन तरुण दुडेजा का है। 

तापसी पन्नू ने बताई योजना

तापसी पन्नू ने कहा, "आउटसाइडर्स फिल्म्स में हमारा उद्देश्य ऐसी फिल्मों का प्रोडक्शन करना है जिससे कोई एजुकेशन मिलता हो, जो सार्थक होने के साथ  मनोरंजक भी हो, हमने दर्शकों को एक  visual experience  देने का प्रयास किया है जो उन्होंने शायद ही कभी स्क्रीन पर देखा हो। धक धक चार महिलाओं की कहानी बताती है, जिन्होंने एहसास है कि वे इंडीपेंडेंट हैं। वायकॉम 18 स्टूडियो के साथ इस फिल्म इंडस्ट्री में चश्मे बद्दूर, शाबाश मिठू और अब धक- धक से मेरी इस सफर का अहम हिस्सा रहा है। फिल्म अभी निर्माणाधीन है और 2023 में सिनेमा स्क्रीन पर आएगी।

ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!