बॉर्डर 2 के शोर के बीच भी धुरंधर डटकर खड़ी है और शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर तगड़ा हाथ मारते हुए इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर ने इंडिया में 1000 करोड़ कमा लिए है और ऐसा करने वाली देश की चौथी फिल्म बन गई है।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की रिलीज को 53 दिन पूरे हो गए है। डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना शुरू कर दिया था।
26
1000 करोड़ क्लब में शामिल धुरंधर
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने 1000 करोड़ में एंट्री कर ली है। बता दें कि ऐसा करने वाली धुरंधर देश की चौथी फिल्म बन गई है। जानते हैं बाकी 3 फिल्मों कौन सी हैं।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया था। इंडिया में इसी फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। मूवी ने 1471.1 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है।
46
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन है। प्रभास और डायरेक्टर एसएस राजामौली की इस फिल्म ने 1417 करोड़ कमाए थे।
56
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म ने 1001 करोड़ का कारोबार किया था।
66
फिल्म धुरंधर के बारे में
धुरंधर 2025 में आई एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया। जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने इसे प्रोड्यूस किया। इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल लीड रोल में है। फिल्म का बजट 150 करोड़ के करीब है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।