Dhurandhar पर भारी पड़ रही 70 साल के हीरो की फिल्म, 8 दिन से लगातार ज्यादा कमाई कर रही

Published : Jan 20, 2026, 12:11 PM IST

रणवीर सिंह सिंह की फिल्म 'धुरंधर' जबसे रिलीज हुई है, तब से संभवतः पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई फिल्म रिलीज के बाद से लगातार इससे आगे चल रही है। हम बात कर रहे हैं 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' की। जानिए सोमवार को दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की.…

PREV
15
Mana Shankar Vara Prasad Garu Day 8 Collection

70 साल के चिरंजीवी स्टारर तेलुगु फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने 8वें दिन यानी रिलीज के बाद पहले सोमवार (19 जनवरी) को लगभग 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह लगातार 8वां दिन है, जब 'MSVPG' ने 'धुरंधर' से ज्यादा कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है।

25
Dhurandhar Day 46 Collection

रणवीर सिंह स्टारर स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' ने 46वें दिन यानी रिलीज के बाद 7वें सोमवार को लगभग 1.40 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर 'मन शंकर वर प्रसाद वारू' के सोमवार के कलेक्शन से इसकी तुलना करें तो उसके मुकाबले में 'धुरंधर' की कमाई महज 17.8 फीसदी ही है।

35
8 दिन से लगातार 'धुरंधर' से आगे चल रही 'MSVPG'

'मन शंकर वर प्रसाद गारू' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। उस दिन से लेकर 8वें दिन एक बार भी ऐसा नहीं हुआ, जब इसने 'धुरंधर' से कम कमाई की। यह है 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का आठों दिन का कलेक्शन:-

  • पेड प्रीमियर (रविवार) : 9.35 करोड़ रुपए
  • पहला दिन (सोमवार) : 32.25 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन (मंगलवार) : 18.75 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन (बुधवार) : 19.5 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन (गुरुवार) : 22 करोड़ रुपए
  • पांचवां दिन (शुक्रवार) : 19.5 करोड़ रुपए
  • छठा दिन (शनिवार) : 18.9 करोड़ रुपए
  • सातवां दिन (रविवार) : 17.65 करोड़ रुपए
  • आठवां दिन (सोमवार) : 8 करोड़ रुपए

कुल कलेक्शन : 165.90 करोड़ रुपए

45
'धुरंधर' का बीते 8 दिन का कलेक्शन
  • 39वां दिन (छठा सोमवार) : 2.70 करोड़ रुपए
  • 40वां दिन (छठा मंगलवार) : 2.90 करोड़ रुपए
  • 41वां दिन (छठा बुधवार) : 3.40 करोड़ रुपए
  • 42वां दिन (छठा गुरुवार) : 3.40 करोड़ रुपए
  • 43वां दिन (सातवां शुक्रवार) : 2.10 करोड़ रुपए
  • 44वां दिन (सातवां शनिवार) : 3.60 करोड़ रुपए
  • 45वां दिन (सातवां रविवार) : 4.25 करोड़ रुपए
  • 46वां दिन (सातवां सोमवार) : 1.40 करोड़ रुपए

बीते 8 दिन की कमाई : 23.75 करोड़ रुपए

55
'धुरंधर' और 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का कुल कलेक्शन

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने 46 दिन में भारत में लगभग 881 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 1328 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है। अनिल रविपुड़ी निर्देशित 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' 8 दिन में भारत में 165.90 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 231 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories