महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सेलिब्रिटी मैनेजर्स के यहां ईडी के छापे, 2.5 करोड़ जब्त

Published : Sep 21, 2023, 07:35 AM ISTUpdated : Sep 21, 2023, 08:23 AM IST
ED Raided Celebrity Managers

सार

ED Raided Celebrity Managers. ईडी ने उन सेलिब्रिटी मैनेजर्स के यहां छापा मारा, जिन्होंने फरवरी में दुबई में महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म के लिए एक्टर्स और सिंगर्स को हायर किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई और दिल्ली में उन सेलिब्रिटी मैनेजरों को निशाना बनाकर छापेमारी की है, जिन्होंने महादेव ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) की शादी में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को हायर किया था, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जांच के दायरे में हैं। बता दें कि फरवरी 2023 में, चंद्राकर ने दुबई में एक लैविश वेडिंग होस्ट की थी, जिसमें तकरीबन 200 करोड़ रुपए नकद खर्च किए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इवेंट में बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार्स ने हिस्सा लिया था।

बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स को दिए रुपए

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेलिब्रिटी मैनेजरों को हवाला ऑपरेटरों के जरिए इवेंट कंपनियों द्वारा नकद भुगतान किया जाता था। उस पैसे का एक हिस्सा शादी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स और सिंगर्स को दिया गया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो छापेमारी के दौरान करीब 2.5 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई और साथ ही इन सेलिब्रिटी मैनेजरों के बयान भी एजेंसी ने दर्ज किए। ज्यादातर सेलिब्रिटी मैनेजर्स ने खुलासा किया है कि उन्हें इवेंट कंपनियों से ऑपरेटरों के माध्यम से नकद में भुगतान मिला था। खबरों की मानें तो इसमें शामिल फेमस स्टार्स को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं, ईडी ने महादेव ऐप प्रमोटरों, उनकी फैमिली, बिजनेस एसोसिएट और सट्टेबाजी वेबसाइटों का समर्थन करने वाली पॉपुलर सेलेब्स के लिए टिकट संचालन की जिम्मेदार कंपनी रैपिड ट्रैवल्स के परिसरों की भी तलाशी ली।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला

बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में ईडी की जांच से पता चला कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले चंद्राकर और उप्पल,महादेव बुक ऐप के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से अपना कारोबार चलाते हैं। ऐप ऑनलाइन कैसीनो और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जबकि ऐसी एक्टिविटीज अवैध हैं। एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग के पर्याप्त सबूत मिले और 417 करोड़ रुपए की अपराध आय को फ्रीज कर लिया गया। ईडी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। भारत में बैन होने के बावजूद महादेव ऐप दूसरे देशों में चल रहा है।

ये भी पढ़ें

Ex BF के घर गणपति दर्शन करने पहुंची सारा अली खान पर भारी पर इनकी अदाएं

सलमान खान की बहन ने किया गणपति विसर्जन, देखें कौन-कौन हुआ शामिल, PIX

गैंगस्टर बन छाए 10 स्टार्स,1 ने हिला डाला BOX OFFICE, छापे 1200 करोड़

वो स्टार जिसने 5 साल में दी 10 FLOP, फिर साउथ मूवी में विलेन बन चमका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?