
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन फिल्म सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड यानी 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (69th National Film Awards) के विनर्स की घोषणा गुरुवार को शाम 5 बजे की जाएगी। इस दौरान दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बेस्ट एक्टर्स की रेस में इस बार जोजू जॉर्ज, कंगना रनोट से लेकर आलिया भट्ट तक के नाम शामिल हैं। वहीं, कई साउथ मूवीज और स्टार्स भी अवॉर्ड पाने की इस दौड़ में शामिल हैं। बता दें कि फिल्म पुरस्कारों की लिस्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय जारी करेगा। इसे पीआईबी इंडिया के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड पाने की रेस में कौन-कौन
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में इस बार कई स्टार्स लाइन में हैं। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट और कंगना रनोट का नाम फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और थलाइवी के लिए सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों के नामों की चर्चा जोरों पर चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या, राम चरण, जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड की दौड़ में हैं। जय भीम, आरआरआर, पुष्पा: द राइज, नयट्टू, मिन्नल मुरली और कई अन्य फिल्में भी बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेटेड हैं। आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और इसका खुलासा शाम तक किया जाएगा। रिपोर्ट्स के हिसाब से नायट्टू एक्टर जोजू जॉर्ज के लिए एक बड़ी जीत हो सकती है क्योंकि वह बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के सबसे ज्यादा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। साउथ की एक और फिल्म मिननल मुरली भी दावेदारों की लिस्ट है, जिसका निर्देशन बेसिल जोसेफ ने किया है।
पिछली बार अजय देवगन-सूर्या बने थे बेस्ट एक्टर
आपको बता दें कि पिछली बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को मिला था। अजय को फिल्म तान्हाजी और सूर्या को सोरारई पोटरू के लिए मिला था। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरू की हीरोइन अपर्णा बलमुरली को मिला था। इतना ही नहीं सोरारई पोटरू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
ये भी पढ़ें...
कौन हैं सीमा देव, 62 साल के फिल्मी करियर में नहीं मिला एक भी लीड रोल
इन 7 साउथ फिल्मों ने कमाए 500 Cr, लिस्ट में 1 FLOP स्टार की मूवी भी
आखिर क्यों सेक्स और इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहती अमीषा पटेल ?
हाई बजट, तगड़ी स्टारकास्ट, फिर भी FOLP होने से नहीं बची ये 8 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।