
एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता डॉ. शंकर नायडू और निर्देशक दीना राज की फिल्म 'भारतीयंस' (Bharteeyans) इस वीकेंड 14 जुलाई 2023 को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले फिल्म के कुछ सीन विवादों के घेरे में आ गए हैं, जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी। इससे फिल्म के निर्माता डॉ शंकर नायडू आहत नजर आए। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला।
सेंसर बोर्ड ने ‘भारतीयंस’ में लगाए 70 कट
फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने जमकर कैंची चलाई। शिव तांडव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले सीन समेत 70 सीन पर कट लगा दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से शिव तांडव पर बना एक गाना भी हटा दिया है।इसको लेकर निर्माता डॉ. शंकर नायडू, जो एक एनआरआई हैं और अमेरिका के जाने-माने कैंसर के सर्जन हैं, उन्होंने अपनी फिल्म में चीन के जिक्र पर सेंसर पैनल की आपत्तियों का विरोध करने के लिए नाराजगी जाहिर की है।
कट्स के बाद क्या बोले ‘भारतीयंस’ के निर्माता
सेंसर टीम के इस कृत्य से दुखी निर्माता शंकर नायडू ने कहा, "हमें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। शिव तांडव एक गाना है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत और हिंदू धर्म का प्रतीक है, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है और हमारी अपील के बावजूद उसपर बिना कोई विचार किए हटा दिया गया। क्या यह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं है? जैसे कि हमें अपने महाकाव्यों के सकारात्मक विषयों का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है? उन्होंने हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले दृश्यों वाली कई फिल्मों की अनुमति दी है।"
‘भारतीयंस’ के डायरेक्टर ने भी जताया एतराज
मालूम हो कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी, इस फिल्म के निर्देशक दीना राज हैं जो अपनी अद्भुत प्रेम कहानियों 'प्रेमिनचुकुंदम रा' और 'कलिसुंदम रा' के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में 70 कट्स लगने के बाद वे भी आहत हैं। यह फिल्म गलवान घाटी पर आधारित है। दीना, एक देशभक्ति से भरी फ़िल्म के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी दीना राज ने ही लिखी है। इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाओं में निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बार्गस हैं। यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है। भारत अमेरिकन क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 'भारतीयंस' यूएफओ मूवीज़ द्वारा फिल्म वितरित की जाएगी।
और पढ़ें…
नर्गिस फखरी क्यों नहीं कर सकतीं न्यूड सीन, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
चोरी के हैं SRK की 'जवान' के 5 सीन? क्या आपने किया नोटिस?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।