नर्गिस फखरी क्यों नहीं कर सकतीं न्यूड सीन, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
Bollywood Jul 10 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
OTT डेब्यू को लेकर एक्साइटेड नर्गिस फखरी
नर्गिस फखरी अपकमिंग वेब सीरीज 'टटलूबाज' से OTT डेब्यू कर रही हैं और वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उनकी मानें तो OTT आर्टिस्ट्स को सीमाएं तोड़ने की इजाजत देता है।
Image credits: Twitter
Hindi
किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं हो सकतीं नर्गिस
नर्गिस से जब उनकी लिमिट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं होउंगी। मुझे न्यूडिटी से दिक्कत है।"
Image credits: Twitter
Hindi
होमोसेक्सुअल जैसे रोल करने को तैयार हैं नर्गिस
नर्गिस कहती हैं, "मुझे होमोसेसुअल रोल करने में कोई परहेज नहीं होगा। या ऐसी महिला के तौर पर दिखने में कोई परेशानी नहीं है, जो अन्य महिला से शादी करती है। रोल करना काम का हिस्सा है।"
Image credits: Twitter
Hindi
OTT पर सेक्सुअल कंटेंट पर भी बोलीं नर्गिस फखरी
जब नर्गिस से पूछा गया कि लोग OTT कंटेंट देखने में असहज हो जाते हैं तो उन्होंने कहा, "दर्शकों के पास चॉइस है कि उन्हें यह देखना है नहीं। वे बंद कर सकते हैं या कुछ और देख सकते हैं।"
Image credits: Twitter
Hindi
2011 में फिल्मों में आई थीं नर्गिस फखरी
नर्गिस फखरी ने 2011 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म रणबीर कपूर के साथ थी, जिसका टाइटल ‘रॉकस्टार’ था।
Image credits: Twitter
Hindi
नर्गिस फखरी को इन फिल्मों में भी देखा गया
नर्गिस फखरी 'मद्रास कैफे', 'हाउसफुल 3', '5 वेडिंग्स', 'तोरबाज़' और 'शिव शास्त्री बल्बोआ' में भी दिखाई दीं। उनकी अगली फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' है, जो तेलुगु भाषा में बन रही है।