Hindi

नर्गिस फखरी क्यों नहीं कर सकतीं न्यूड सीन, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Hindi

OTT डेब्यू को लेकर एक्साइटेड नर्गिस फखरी

नर्गिस फखरी अपकमिंग वेब सीरीज 'टटलूबाज' से OTT डेब्यू कर रही हैं और वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उनकी मानें तो OTT आर्टिस्ट्स को सीमाएं तोड़ने की इजाजत देता है।

Image credits: Twitter
Hindi

किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं हो सकतीं नर्गिस

नर्गिस से जब उनकी लिमिट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं होउंगी। मुझे न्यूडिटी से दिक्कत है।"

Image credits: Twitter
Hindi

होमोसेक्सुअल जैसे रोल करने को तैयार हैं नर्गिस

नर्गिस कहती हैं, "मुझे होमोसेसुअल रोल करने में कोई परहेज नहीं होगा। या ऐसी महिला के तौर पर दिखने में कोई परेशानी नहीं है, जो अन्य महिला से शादी करती है। रोल करना काम का हिस्सा है।"

Image credits: Twitter
Hindi

OTT पर सेक्सुअल कंटेंट पर भी बोलीं नर्गिस फखरी

जब नर्गिस से पूछा गया कि  लोग OTT कंटेंट देखने में असहज हो जाते हैं तो उन्होंने कहा, "दर्शकों के पास चॉइस है कि उन्हें यह देखना है नहीं। वे बंद कर सकते हैं या कुछ और देख सकते हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

2011 में फिल्मों में आई थीं नर्गिस फखरी

नर्गिस फखरी ने 2011 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म रणबीर कपूर के साथ थी, जिसका टाइटल ‘रॉकस्टार’ था।

Image credits: Twitter
Hindi

नर्गिस फखरी को इन फिल्मों में भी देखा गया

नर्गिस फखरी 'मद्रास कैफे', 'हाउसफुल 3', '5 वेडिंग्स', 'तोरबाज़' और 'शिव शास्त्री बल्बोआ' में भी दिखाई दीं। उनकी अगली फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' है, जो तेलुगु भाषा में बन रही है।

Image credits: Twitter

चोरी के हैं शाहरुख़ खान की 'जवान' के ये 5 सीन, क्या आपने किया नोटिस?

भगवान शिव के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुए टीवी के यह 8 सेलेब्स

नयनतारा से दीपिका पादुकोण तक, SRK की 'जवान' में दिखेंगी ये 8 हीरोइनें

सावन के लिए परफेक्ट है इन 8 सेलेब्स के आउटफिट, आप भी कर सकती हैं कॉपी