Hindi

भगवान शिव के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुए टीवी के यह 8 सेलेब्स

Hindi

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने रामायण में भगवान शिव का रोल किया था। उनके इस रोल को लोग आज तक याद करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमित मेहरा

अमित मेहरा ने संकटमोचन महाबली हनुमान में शिव भगवान का रोल प्ले किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिमांशु सोनी

हिमांशु सोनी ने नीली छतरी वाले में शिव जी का किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मोहित रैना

मोहित रैना ने टीवी शो देवों के देव में भगवान शिव की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस रोल से फैंस के दिल में खास जगह बनाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित बख्शी

रोहित बख्शी ने सिया के राम में भगवान शिव का किरदार निभाया था। शो में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तरूण खन्ना

तरूण खन्ना ने एक नहीं बल्कि कई शोज में भगवान शिव की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय कवीश

रामानंद सागर की रामायण में विजय कवीश ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास

इंडस्ट्री में काफी काम कर चुके विकास ने शो नमः में भगवान शिव के किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media

नयनतारा से दीपिका पादुकोण तक, SRK की 'जवान' में दिखेंगी ये 8 हीरोइनें

सावन के लिए परफेक्ट है इन 8 सेलेब्स के आउटफिट, आप भी कर सकती हैं कॉपी

कौन है सबसे ज्यादा FLOP देने वाला एक्टर, लिस्ट में अक्षय-गोविंदा भी

फिल्म डायरेक्टर की एक डिमांड सुन जब शॉक्ड हो गईं थी हेमा मालिनी