Hindi

हेमा मालिनी का शॉकिंग खुलासा, सीन में डायरेक्टर ने रखी थी ऐसी डिमांड

Hindi

हेमा मालिनी का डरवाना अनुभव

हेमा मालिनी ने एक हालिया बातचीत के दौरान खुलासा किया कि एक फिल्म डायरेक्टर ने उनके सामने ऐसी मांग रखी थी, जिसे सुनकर वे हैरान रह गई थीं।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी से साड़ी पिन निकालने को कहा

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि डायरेक्टर चाहता था कि उनकी साड़ी का पल्लू नीचे खिसक जाए। इसलिए उसने उनसे एक सीन के दौरान उनकी साड़ी से पिन हटाने के लिए कहा था।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में यह बताया

हेमा कहती हैं, "वह कोई सीन शूट करना चाहता था। मैं हमेशा साड़ी में पिन लगाती थी, जिसे उसने निकालने को कहा। मैंने कहा- साड़ी नीचे गिर जाएगी। तब उन्होंने कहा- यही तो हम चाहते हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

अब फिल्मों में काम क्यों नहीं करना चाहतीं हेमा?

हेमा मालिनी ने इसी बातचीत में कहा कि वे दोबारा फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं, क्योंकि फिल्मिंग अब और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी और'सत्यम शिवम् सुंदरम'

हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि राज कपूर ने उन्हें 'सत्यम शिवम् सुंदरम' के लिए अप्रोच किया था। राज कपूर ने कहा था- यह ऐसी फिल्म है, जो तुम नहीं करोगी, लेकिन चाहता हूं कि तुम करो।"

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी की मां ने जताई थी नाराजगी

हेमा मालिनी बताती हैं कि राज कपूर का ऑफर सुनने के बाद उनके बगल में ही बैठीं उनकी मां ने नाराजगी में सिर हिला दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछली बार 'शिमला मिर्ची' में दिखी थीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को पिछली बार फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह की भी मुख्य भूमिका थी। यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Twitter

कौन है गुमनामी में जी रहा यह एक्टर, गोविंदा जैसा दिखना पड़ा जिसे भारी?

कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

भारत में अनपढ़ नेताओं का शासन, 8वीं पास काजोल के बयान पर भड़के लोग