Oscar 2023 विनर्स लिस्ट: RRR के 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, 'The Elephant Whisperers' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू', बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म के लिए 'ऑल द ब्रीद्स' और बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' का नॉमिनेशन हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स  यानी ऑस्कर (Oscar) के अनाउंसमेंट रविवार रात लॉस एंजेलिस में अनाउंस किए गए। इस बार भारत की ओर से तीन बड़े नॉमिनेशन हैं। एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला। बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में कार्तिकी गॉन्जालविस और गुनीत मोंगा की इंडिया फिल्म 'The Elephant Whisperers' ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि, बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में 'ऑल दैट ब्रीद्स' अवॉर्ड नहीं जीत पाई है। इस कैटेगरी में रशियन फिल्म रशियन फिल्म 'नवलनी' ने ट्रॉफी अपने नाम की है।

'नाटू नाटू' के संगीतकार का रिएक्शन

Latest Videos

अवॉर्ड जीतने के बाद इसके संगीतकार एम.एम. कीरावानी ने जूरी और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "शुक्रिया एकेडमी। मैंने कारपेंटर्स के बारे में सुनते-सुनते बड़ा हुआ हूं और अब यहां मैं ऑस्कर के साथ हूं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरे मन में सिर्फ एक ही तमन्ना थी। राजामौली और मेरे पूरे परिवार के मन में भी कि RRR को भारत का हर गौरव जीतना है।"

 

 

'The Elephant Whisperers' की प्रोड्यूसर की प्रतिक्रिया

'The Elephant Whisperers' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया अपर अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, "आज की रात एतिहासिक है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय प्रोडक्शन को ऑस्कर मिला है। भारत का शंखनाद दो महिलाओं के साथ।"

 

 

नीचे देखें विजेताओं की सूची

बेस्ट पिक्चर : एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट लीड एक्ट्रेस : मिशेल येओह (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

बेस्ट लीड एक्टर : ब्रेंडन फ्रेशर (द व्हेल)

बेस्ट डायरेक्टर : डेनियल क्वान, डेनियल शीनेर्ट (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

बेस्ट एडिटिंग : पॉल रोगर्स (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

बेस्ट प्रिजिनल सॉन्ग : नाटू नाटू (RRR- इंडिया)

बेस्ट साउंड : मार्क वेइंगार्टन, जेम्स एच. मैथर, अल नेल्सन, क्रिस बर्डन और मार्क टेलर (टॉप गन मेवरिक)

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले : वीमेन टॉकिंग

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार- द वे ऑफ़ वाटर

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर : वोल्कर बेर्टेलमैन (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट'

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : क्रिस्चियन एम. गोल्डबेक और एरेंसटाइन हायपर (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म : द एलिफेंट व्हिस्पर्स (इंडिया)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म : पिनोच्चियो

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी)

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: रुथ ई. कार्टर (ब्लैक पैंथर: वाकंदा फॉरएवर)

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग : एड्रिन मोरोट, जूडी चिन और एने मैरी ब्रेडले (द व्हेल)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : जेम्स फ्रेंड (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट )

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: टॉम ब्रेकले और रोज व्हाइट (एन आयरिश गुडबाय)

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म: नवलनी (रूस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जैमी ली कर्टिस (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : के हुय क्वान (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

और पढ़ें…

Oscars 2023 के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने लूटी महफ़िल, लुक देख लोग बोले- Oh My...

PHOTOS: स्वरा भास्कर फिर से कर रहीं शादी, हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुईं वेडिंग सेरेमनी

'FIR' की चंद्रमुखी चौटाला को इंटरनेट यूजर ने कहा बदसूरत, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

पति ही नहीं, बेटे ने भी किया रेप, सतीश कौशिक के दोस्त पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे