शूटिंग के दौरान होने वाला था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का RAPE, जानें फिर क्या हुआ?

Published : Oct 04, 2024, 12:11 PM IST
Archana Joglekar

सार

90 के दशक की एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर के साथ एक उड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शख्स ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। अर्चना की चीखें सुनकर लोग दौड़े और उन्हें बचाया। आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 18 महीने की सजा सुनाई गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर की काफी तगड़ी फैन फालोइंग थी। उनकी एक्टिंग और डांस के लोग दीवाने हुआ करते थे। हालांकि, उन दिनों अर्चना जब एक उड़िया फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके साथ एक ऐसी घटना हुई थी, जिससे वो काफी चर्चा में गई थीं। वहीं इस घटना के बारे में सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ यह था कि अर्चना एक उड़िया फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं। जब अर्चना उस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब एक शख्स अर्चना के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा था और उनका रेप करने की कोशिश करने लगा था। इस दौरान अर्चना जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। हालांकि, अर्चना की किस्मत अच्छी थी, क्योंकि वहां पर कई लोग पहुंच गए और उन्होंने अर्चना को बचा लिया था। इस हादसे के बाद अर्चना हैरान रह गई थीं। यह मामला खूब सुर्खियों में भी आया था। इसके बाद उस फिल्म के सेट पर खूब बवाल हुआ और फिर उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक गया और फिर उस शख्स को 18 महीने की सजा सुनाई थी।

कौन हैं अर्चना जोगलेकर ?

अर्चना जोगलेकर एक एक्ट्रेस के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। अर्चना ने डांस की ट्रेनिंग अपनी मां से ली थी। अर्चना की मां आशा जोगलेकर एक जानी-मानी कथक डांसर हैं और वो बेटी अर्चना के नाम पर मुंबई में अर्चना नृत्यालय चलाती हैं। वहीं अर्चना ने कई टीवी शोज और फिल्मों के जरिए नाम कमाने के बाद एक-दम पीक पर आकर शादी करने का फैसला किया और फिर वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। फिर वो अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं। इस समय अर्चना अमेरिका के न्यूजर्सी में डांस एकेडमी चलाती हैं।

और पढ़ें..

CTRL Review: Gen Z में थ्रिलर-एक्साइटमेंट भर रही अनन्या पांडे की OTT पर आई मूवी

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह