लाइव शो में फैन्स ने खींच दिया सिंगर का पैंट, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Published : Nov 16, 2025, 10:41 AM IST
Akon Viral Video

सार

एकॉन इंडिया टूर 2025 9 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुआ और 16 नवंबर तक चलेगा । 14 नवंबर को बैंगलोर में उनके कॉन्सर्ट के दौरान कुछ प्रशंसकों ने उनकी पैंट खींच ली, जिससे एक अजीब स्थिति पैदा हो गई। इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। 

सेनेगल-अमेरिकी सिंगर एकॉन इन दिनों भारत दौरे पर हैं और अलग-अलग शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। 9 नवम्बर को उनका टूर दिल्ली से शुरू हुआ और आखिरी परफॉर्मेंस 16 नवम्बर को मुंबई में होना है। लेकिन इस बीच जब वे 14 नवम्बर को बेंगलुरु में परफॉर्म कर रहे हैं तो उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, जब वे वहां परफॉर्म कर रहे थे, तब भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनका पैंट खींच दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बेहूदा हरकत को देखकर लोग जमकर भड़क रहे हैं।

सिंगर एकॉन के साथ सरेआम बदसलूकी

सिंगर एकॉन का वीडियो जुमेर खाजा नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, "एकॉन को यह कुछ वक्त तक याद रहेगा। एकॉन बेंगलुरु में।" इसके साथ उन्होंने आंसू बहने वाली और हंस-हंसकर आंसू आने वाली इमोजी शेयर की है। 

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एकॉन पब्लिक के बीच परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने व्हाइट जींस और व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है। परफॉर्म करते-करते आचानक उनकी जींस नीचे खिसकती है और वे उसे बार-बार ऊपर करते हैं। साथ ही बार-बार फैन्स का हाथ भी पकड़ रहे हैं। एकबारगी ऐसा लगता है कि वे पैंट ऊपर करते वक्त गिरने वाले होते हैं और संभलने के लिए फैन्स का हाथ पकड़ते हैं। हालांकि, पूरे वीडियो में कहीं भी एकॉन झल्लाते या गुस्सा करते नहीं दिखे। वे शांति के साथ अपना परफॉर्मेंस देते रहे।

एकॉन के वायरल वीडियो पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

एकॉन का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह बेहद दुखद है। वे उन्हें स्टेज पर लाइव हैरेस कर रहे हैं। वे एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं, जो उनके लिए परफॉर्म करने की कोशिश कर रहे हैं और लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह क्या बेहूदगी है?" एक यूजर ने लिखा, "भारत में हर कोई एक-दूसरे की पैंट नीचे करने में लगा हुआ है।" एक यूजर का कमेंट है, “यह क्या है भाई? यह मंजूर बिलकुल भी मंजूर नहीं किया जा सकता।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह