Ameesha Patel ने एयरपोर्ट पर ही मचा दिया "गदर", लोग बोले- Aunty is so fit

Published : Jul 11, 2024, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 11:36 AM IST
Ameesha Patel

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( Ameesha Patel ) ने मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी सुपरहिट मूवी गदर के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर Paparazzi के साथ जमकर डांस किया, वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने मज़ेदार कॉमेन्ट किए हैं। 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Ameesha Patel danced on Gadar movie song Main Nikla Gaddi Leke at airport । अमीषा पटेल 49 साल की हो गई हैं। लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती में कोई बड़ा अंतर दिखाई नहीं देता है। सकीना की अदाएं अब भी भी गदर फिल्म तरह दिखती हैं। हालांकि इस मूवी  को रिलीज़ हुए ही 23 साल ( 15 जून 2001 )  हो चुके हैं।

दरअसल अमीषा पटेल ने एयरपोर्ट पर ही गदर फिल्म के गाने पर डांस मूव्स दिखाए हैं। एक पैपराजी के साथ मिलकर उन्होंने मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर जोरदार डींस किया है। बता दें कि एक्ट्रेस अपने बिजेनस पार्टनर Kuunal Goomer के साथ दुबई की फ्लाइट पकड़ने के पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ।

पैपराज़ी की डिमांड पर जमकर नाचीं अमीषा पटेल

49 की उम्र पार कर चुकीं अमीषा पटेन ने डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने हुए था । फंकी लुक के लिए उन्होंने कमर में व्हाइट शर्ट को बांधा हुआ था।  वे अपने बिजनेस पार्टनर कुनाल के साथ आगे बढ़़ रहीं थीं, इस दौरान किसी पैपराजीने उन्हें गदर फिल्म के गाने पर डांस का ऑफर कर दिया। एक्ट्रेस ने आनन-फानन में उस शख्स को अपने साथ डांस के लिए इन्वाइट कर लिया। इसके बाद तो एयरपोर्ट पर ही डांस की महफिल जम गई। फोटोग्राफर ने अपना कैमरा साइट में रखकर अमीषा के साथ थिरकना शुरु कर दिया। वहीं गदर की सकीना भी फुल मूड में आ चुकी थीं। उन्होंने  मैं निकला गड़्डी लेकर गाने पर जमकर डांस किया ।

 

viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो क्लिप शेयर की हैः 

 

वीडियो क्रेडिट - viralbhayani

यूजर्स ने अमीषा की वीडियो क्लिप पर किए ज़ोरदार कॉमेन्ट

ये वीडियो क्लिप अब ऑनलाइन खूब वयरल हो रही हैं। इस पर इंटरनेट यूजर्स जमकर कॉमेन्ट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखाः Amesha Aunty is so fit । वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- गरीब लोग स्टेशन पर नाचते हैं अमीर लोग एयरपोर्ट पर। एक तीसरे नेटीजन्स ने लिखा, इन्हें देखकर दिमाग खराब हो जाता है। चौथे शख्स ने लिखा- ट्रक में चली जा दुबई। ऐसे सैकड़ों लोगों ने अमीषा के डांस पर फनी रिएक्शन दिए हैं।


ये भी पढ़ें -

Wimbledon 2024 : Sid, Kiara Advani ने देखा क्वार्टर फाइनल मैच, इस एक चीज ने किया परेशान

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह