Wimbledon 2024 : Sid, Kiara Advani ने देखा क्वार्टर फाइनल मैच, इस एक चीज ने किया परेशान

Published : Jul 09, 2024, 09:17 PM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 09:45 PM IST
Kiara Advani, Sidharth Malhotra

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) विम्बलडन 2024 ( Wimbledon 2024 ) में क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए टेनिस कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान सिड अपने छाते को लेकर थोड़ा परेशान नज़र आए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Siddharth, Kiara Advani watch the quarter final match at Wimbledon 2024 । बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) को मंगलवार को विंबलडन 2024 में क्वार्टर फाइनल देखते हुए स्पॉट हुए । रेपुटेटड टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच  के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे सिड-कियारा बेहद डैसिंग  दिखाई दे रहे थे। 

डैशिंग लुक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस बात से दिखे परेशान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) विम्बलडन 2024 ( Wimbledon 2024 ) में क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए टेनिस कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान सिड अपने छाते को लेकर थोड़ा परेशान नज़र आए। स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स ( ट्विटर ) पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सेंटर कोर्ट पर स्टार पावर! @advani_kiara और @SidMalhotra क्वार्टर फ़ाइनल के लिए हमारे साथ जुड़ें और यह कुछ #Stargazing का टाइम है।

 

 
 

 कियारा आडवाणी की सिंपलसिटी  ने फैंस को किया अट्रेक्ट

टेनिस कोर्ट में मैच का लुत्फ़ उठाते कियारा और सिद्धार्थ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं । इस मैच के लिए कियारा ने ऑफीशियल पाउडर ब्लू ड्रेस पहन रखी थी । उन्होंने मिनिमलिस्टिक मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था। दूसरी ओर, सिद्धार्थ ब्लू लाइनिंग शर्ट और टाई के साथ व्हाइट ब्लेज़र में बेहद डैसिंग लग रहे थे । वे अपने साथ एक छाता भी लिए हुए थे। ये उनकी ड्रेस का पार्ट था, या उन्हें इसकी जरुरत थी, इसका अंदाज़ा लगाना ज़रा मुश्किल है।

ये भी पढ़ें -

अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करने के बाद अमेरिका वापस लौटे जस्टिन बीबर, देखें VIDEO

संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके, VIDEO

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह