
एंटरटेनमेंट डेस्क, Siddharth, Kiara Advani watch the quarter final match at Wimbledon 2024 । बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) को मंगलवार को विंबलडन 2024 में क्वार्टर फाइनल देखते हुए स्पॉट हुए । रेपुटेटड टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे सिड-कियारा बेहद डैसिंग दिखाई दे रहे थे।
डैशिंग लुक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस बात से दिखे परेशान
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) विम्बलडन 2024 ( Wimbledon 2024 ) में क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए टेनिस कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान सिड अपने छाते को लेकर थोड़ा परेशान नज़र आए। स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स ( ट्विटर ) पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सेंटर कोर्ट पर स्टार पावर! @advani_kiara और @SidMalhotra क्वार्टर फ़ाइनल के लिए हमारे साथ जुड़ें और यह कुछ #Stargazing का टाइम है।
कियारा आडवाणी की सिंपलसिटी ने फैंस को किया अट्रेक्ट
टेनिस कोर्ट में मैच का लुत्फ़ उठाते कियारा और सिद्धार्थ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं । इस मैच के लिए कियारा ने ऑफीशियल पाउडर ब्लू ड्रेस पहन रखी थी । उन्होंने मिनिमलिस्टिक मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था। दूसरी ओर, सिद्धार्थ ब्लू लाइनिंग शर्ट और टाई के साथ व्हाइट ब्लेज़र में बेहद डैसिंग लग रहे थे । वे अपने साथ एक छाता भी लिए हुए थे। ये उनकी ड्रेस का पार्ट था, या उन्हें इसकी जरुरत थी, इसका अंदाज़ा लगाना ज़रा मुश्किल है।
ये भी पढ़ें -
अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करने के बाद अमेरिका वापस लौटे जस्टिन बीबर, देखें VIDEO
संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके, VIDEO