
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की कमाई का तूफान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म हर दिन कमाई के साथ नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। खबरों की मानें तो कल्कि 2898 एडी का 12वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हालांकि, 12 दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देकने को ममिली लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन की फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 521.4 करोड़ रुपए हो गया है।
कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। आपको बता दें कि 27 जून को रिलीज हुए फिल्म ने पहले ही दिन 95 करोड़ रुपए से ओपकमिंग कर तहलका मचा दिया था। वहीं, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, दूसरे वीक के शुक्रवार को फिल्म ने 16.7 करोड़ कमाए थे। दूसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 34.15 करोड़ रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे रविवार 44.35 करोड़ का कारोबार किया था। कल्कि 2898 एडी की रिलीज के दूसरे सोमवार यानी फिल्म की 12वें दिन की कमाई की जानकारी रिवील हो गई है। मूवी ने 12वें दिन 11.35 करोड़ की कमाई की।
कल्कि 2898 एडी का दूसरी भाषाओं में कलेक्शन
अमिताभ बच्चन-प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के सभी 5 भाषाओं के कलेक्शन का आंकड़ा रिवील हो गया है। फिल्म ने 12 वें दिन तेलुगु वर्जन में 3.5 करोड़, तमिल में 0.7 करोड़, हिंदी में 6.5 करोड़, कन्नड़ में 0.15 करोड और मलयालम में 0.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म ने अब तक तेलुगु वर्जन में 249.05 करोड़, तमिल में 30.5 करोड़, हिंदी में 218.9 करोड़, कन्नड़ में 4.15 करोड़ और मलयालम में 18.8 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने 12 दिन में कुल 521.4 करोड़ का कलेक्शन किया है।
गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कल्कि 2898 एडी
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गई है। बता दें कि गदर 2 का इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 525.25 करोड़ है। कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी मंगलवार को ये आंकड़ा पार करते हुए सनी देओल की फिल्म को पटखनी दे देगी।
ये भी पढ़ें...
अनंत की हल्दी के रंग में रंगे दिखे सलमान-रणवीर, ये CELEBS भी आए नजर
66 में 33 की दिखती है नीतू सिंह, जवां दिखने सालों से कर रही ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।