अमिताभ बच्चन भी करते थे जमकर नशा, बिग बी की इस ट्रिक से छूट जाएगी शराब और सिगरेट

Published : Apr 11, 2023, 06:48 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 08:56 PM IST
amitabh bachchan named maa bharati ke sapoot goodwill ambassador website will launch on 14 october KPJ

सार

अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। फिलहाल वे रिकवरी कर रहे हैं। इस बीच बिग बी ने अपने ब्लॉग पर फ्रेश पोस्ट में सिगरेट और शराब छोड़ने की अपनी ट्रिक शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) 80 साल की उम्र में भी पूरे एक्साइटमेंट के साथ एक्टिव हैं। वे यंग और उम्रदराज एक्ट्रर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं। वे पचास सालों से अधिक टाइम से फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। वे मौजूदा दौर में भी एक्शन सहित हर तरह की फिल्में और विज्ञापन कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। फिलहाल वे रिकवरी कर रहे हैं । इस बीच बिग बी ने अपने ब्लॉग पर फ्रेश पोस्ट में सिगरेट और शराब छोड़ने की अपनी ट्रिक शेयर की है।

अमिताभ बच्चन ने की सिगरेट, शराब छोड़ने की बात

अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने से पहले कोलकाता में जॉब कर रहे थे । बिग बी ने खुलासा किया कि वे सिटी ऑफ जॉय में,  एक 'सोशल ड्रिंकर'  बन गए थे। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “जब सिटी ऑफ जॉय में नौकरी करता था तो शराब पीता था, इससे इंकार नहीं करूंगा ।  सिगरेट के कश भी लेता  था ।

नशा छोड़ना बहुत आसान

अमिताभ ने कहा शराब और सिगरेट छोड़ना  एक्चुअल में बहुत सरल है, नशे की गिलास को चकनाचूर कर दें, वही जब कश लगाने जाएं तो होठों पर सिगरेट को क्रश करें और .. सायोनारा .. ये नशे से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है । इस छोड़ने के लिए कोई स्टॉलमेंट नहीं हैं । एक बार में नशा छोड़े और कैंसर से मुक्ति पाए।

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन अगली बार नाग अश्विन की अपकमिंग मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान, अमिताभ बच्चन को अपनी रिब कार्टिलेज में चोट लग गई थी । वे अब रिकवरी कर रहे हैं। इससे पहले बीते माह ( मार्च 2023 ) के आखिरी रविवार को अमिताभ जलसा के बाहर आकर फैंस से मिले थे।
 

ये भी पढ़ें -


बॉलीवुड गैंग ने प्रियंका चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, रवीना टंडन को किया साइड लाइन, AR रहमान ने भी बयां किया था दर्द

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस