तलाक की ख़बरों के बीच ऐश्वर्या राय का VIDEO वायरल, पति अभिषेक को दिखाईं आंखें, भांजी नव्या पर भी चटकीं!

Published : Apr 11, 2023, 12:10 PM IST
 Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Fight

सार

हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चें के रिश्ते दरार की ख़बरें आई थीं और अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐश्वर्या पति अभिषेक और भांजी नव्या पर नाराजगी जता रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को आंखें दिखातीं और भांजी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पर चटकती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या (Aaradhya) भी मौजूद हैं और वे पूरे इंसिडेंट के बाद अपनी मां से लिपटी दिखाई दे रही हैं। ऐश्वर्या भी उन्हें प्यार-दुलार करती नजर आ रही हैं।

एक कबड्डी मैच का है यह वीडियो

वीडियो एक कबड्डी मैच के दौरान का है, जिसमें अभिषेक बच्चन की टीम पिंक पैंथर खेल रही थी। अचानक से अभिषेक ऐश्वर्या को कुछ कहते हैं, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे वे अभिषेक पर आंखें तरेर रही हैं। इसके बाद बगल में बैठीं नव्या ऐश्वर्या से बात करने लगती हैं, लेकिन वे उन्हें भी झिड़क देती हैं। वीडियो में अभिषेक बच्चन के खास दोस्त सिकंदर खेर और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को भी देखा जा सकता है। पूरे इंसिडेंट के बाद आराध्या जैसे सहम जाती हैं और वे अपनी मां से लिपट जाती हैं। ऐश्वर्या प्यार से उनके सिर पर हाथ फेरती हैं और उन्हें समझाती हैं।

इंटरनेट यूजर्स लगा रहे ऐसे कयास

वायरल वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "सिकंदर (खेर) और पूजा (हेगड़े) के लिए ऑक्वर्ड मोमेंट। नव्या ने भी आंखें झुका लीं।" एक यूजर का कमेंट है, "मैंने पूरी तरह देखा कि नव्या कह रही थीं- चिल ब्रो।" एक यूजर ने लिखा है, "हाहाहा...नव्या ने नजरें झुका लीं, ऐश्वर्या नाराज लग रही थीं।" एक यूजर का कमेंट है, "आराध्या का जेस्चर ऐसा कि मम्मी प्लीज कॉम डाउन।" एक यूजर ने लिखा है, "हर इंडियन फैमिली ऐसी ही होती है। जब कोई सेलेब्रिटी आम आदमी की तरह बर्ताव करने की कोशिश करता है तो हम एक्साइटेड हो जाते हैं।"

 

 

हाल ही में आईं रिश्ते में दरार की ख़बरें

हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दावा यहां तक किया जा रहा है कि दोनों तलाक ले सकते हैं। दरअसल, हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उदघाटन सत्र में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अकेली ही पहुंची थीं। अभिषेक इस इवेंट से गायब थे। इसी के बाद से उनके रिश्ते में खटास के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अभिषेक बच्चन ने सबकी ग़लतफ़हमी दूर कर दी। उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या के साथ रेड हार्ट की इमोजी साझा करते हुए लिखा था, “मेरे पसंदीदा लोग।”

और पढ़ें…

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान और बाकी स्टार्स की फीस

'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान के 8 डायलॉग्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह