IMPPA मेंबर को मिलेगी आजीवन पेंशन, बच्चों को ट्रीटमेंट, एजुकेशन के लिए भी मिलती है आर्थिक मदद

Published : Apr 10, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 04:05 PM IST
IMPPA

सार

अभय सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन के सभी मेंबर, जो इस आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। वे इसके लिए लिखित में एप्लीकेशन दे सकते हैं। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऐसे जरूरतमंद मेंबर को  पेंशन सुविधा उपलब्ध करायेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, IMPPA member will get lifelong pension । इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ( IMPPA) के सीनियर सिटीजन मेंबर के लिए खुशखबरी है। IMPPA अब अपने सदस्यों को आजीवन पेंशन देगा, संस्था ने अपने नए प्लान का ऐलान कर दिया है। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (  Indian Motion Picture Producers Association ) के प्रेसीडेंट अभय सिन्हा ने इस बारे में जानकारी दी है। सिन्हा ने कहा कि जिन मेंबर्स को भरण पोषण के लिए फाइनेंसल सपोर्ट की जरुरत है, ऐसे सीनियर सिटीजन मेंबर को आजीवन पेंशन देने का फैसला किया गया है।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएश  प्रेसीडेंट ने दी डिटेल

अभय सिन्हा ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के ऑफिस का पहला वर्ष पूरा होने के मौके पर बेहद अहम फैसला लिया गया है।  सिन्हा ने कहा कि अब हमारी संस्था जरुरतमंद सदस्यों को आजीवन पेंशन की सुविधा मुहैया कराएगी।  वहीं उन्होंनेे ये भी बताया  कि, IMPPA पहले से ही सभी सदस्यों को एक्सीडेंट बीमा और इमरजेंसी मेडीकल ट्रीटमेंट की मदद देता है। वहीं हमारी आर्गेनाइजेशन अपने मेंबर के बच्चों को पोस्ट एग्रेजुएशन के लिए एजुकेशन हैल्प भी प्रोवाइड करा रहा है। इस पेमेंट IMPPA की रिक्वेस्ट पर सीधे डायरेक्ट हॉस्पिटल / एकेडमिक संस्थान को किया जा रहा है।  वहीं जिन सदस्यों को पेंशन  की जरुरत है, वे इसके लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं।

पेंशन चाहिए तो करें अप्लाई

अभय सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन के सभी मेंबर, जो इस आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। वे इसके लिए लिखित में एप्लीकेशन दे सकते हैं। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऐसे जरूरतमंद मेंबर को आईएमपीपीए वेलफेयर ट्रस्ट से आजीवन पेंशन देने के लिए रिक्वेस्ट को प्रोसेस में लाने के लिए  हर जरुरी  कार्रवाई को तत्काल अंजाम में लाता है।

ये भी पढ़ें -

Siblings Day 2023 : चिंकी -मिंकी की अजब है कहानी, एक के मन में क्या चल रहा दूसरे को होता है मालूम

करीना कपूर के बेटों ने पापा और बहन के साथ मिलकर मनाया ईस्टर, जेह का अंदाज रहा सबसे जुदा, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह