Siblings Day 2023 : चिंकी -मिंकी की अजब है कहानी, एक के मन में क्या चल रहा दूसरे को होता है मालूम

Published : Apr 10, 2023, 01:54 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 06:18 PM IST
chinki-minki

सार

जुड़वा बच्चों के बारे में ये कॉमन है कि एक बीमार पड़ता है, तो दूसरा भी बेड पकड़ लेता है।  यह सुनने में कितना भी अजीब क्यों न लगे, यह सच है। इसका जीता-जागता उदाहरण सिबलिंग समृद्धि और सुरभि मेहरा हैं, जिन्हें दर्शक  चिंकी-मिंकी के नाम से जानते हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Siblings Day 2023 । सिवलिंग डे पर जुड़वा सुरभि और समृद्धि मेहरा के बारे में अनसुनी बातें आपको जरुर जाननी चाहिए । दोनों एक ही समय में बीमार पड़ती हैं, एक जैसे ही काम करतीे हैं, वे ये भी जानती हैं कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है।

चिंकी-मिंकी हैं जुड़वा बहनें 

जुड़वा बच्चों के बारे में ये कॉमन है कि एक बीमार पड़ता है, तो दूसरा भी बेड पकड़ लेता है।  यह किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लगता है, सुनने में ये कितना भी अजीब क्यों न लगे, यह सच है। इसका जीता-जागता उदाहरण सिबलिंग समृद्धि और सुरभि मेहरा हैं, जिन्हें हम सभी चिंकी-मिंकी के नाम से जानते हैं ।

एक के मन की बात दूसरे को होती है मालूम

चिंकी मिंकी ने जुड़वा बहनों के बारे में इंफर्मेशन शेयर की है। “अगर हम में से एक को बुखार आता है, तो दूसरा भी बीमार हो जाता है। हम एक ही समय में एक ही तरह की चीजें असर डालती हैं । साथ ही, हमारे पास वह कॉमन टेलीपैथी है, जहां हम एक दूसरे के मन के ख्यालों को भी जान जाते हैं। यह जुड़वां मैजिक है। हम ठीक से जानते हैं कि हम दिन के हर पल क्या सोच रहे हैं। हमारी थॉट ही नहीं, काम भी एक जैसे हैं। हम दोनों एक ही समय में हैंडशेक करते हैं, एक ही मौके पर अपना हाथ नीचे करते हैं। यह कई बार दूसरों को डराता है, लेकिन हमारे लिए, यह बहुत नेचुरल है।

दोनों बहनों की आवाज में मामूली अंतर

चिंकी- मिंकी एक-दूसरे की हूबहू कॉपी हैं। उनके बीच मामूली डिफरेंस हैं। समृद्धि ने बताया है कि सुरभि ज्यादा चिंता करती है। जबकि वे शांत हैं। इसके अलावा, उनकी आवाज़ में अंतर है । हालांकि इसे केवल कुछ करीबी दोस्त और मां ही समझ पाती हैं।

कभी नहीं होती आपस में लड़ाई  

दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं, उनके बीच कभी लड़ाई नहीं होती है। जब किसी बात को लेकर मतभेद होते हैं तो , दोनों ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करती हैं।

ये भी पढ़ें - 

एडल्ट साइट पर अपलोड हो गई थी उर्फी जावेद PHOTOS, पिता तक ने कहा पोर्न स्टार और खूब मारा

 

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई