
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने संडे को घर पर ही ईस्टर (Easter) सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान मस्ती के मूड में नजर आए। इनके साथ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का बेटा कियान राज कपूर और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी ईनाया नौमी भी नजर आ। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी बच्चों के सााथ बच्चा बने नजर आ रहे है। करीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसपर सेलेब्स के साथ फैन्स भी कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर फैन्स जेह की स्टाइल और क्यूटनेस पर कमेंट्स कर रहे हैं। करीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे ईस्टर बनीज.. हैप्पी ईस्टर लवली पीपल। ट्रेजर हंट को हमेशा ऑन रखे...@therealkarismakapoor @sakpataudi @kunalkemmu पर।
करीना कपूर के बेटों ने की खजाने की खोज
करीना कपूर और उनका परिवार ईस्टर मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुआ। रविवार को उन्होंने अपने बच्चों तैमूर और जेह की प्यारी सी झलक दिखाईं, जो ईस्टर एग के लिए ट्रेजर हंट खेल रहे थे। जेह-तैमूर के साथ उनकी कजिन सिस्टर इनाया नौमी खेमू और कियान भी शामिल हुए। सभी बच्चों और सैफ अली खान ने खेल के लिए हाथों से बने बन्नी ईयर हैट्स पहने थे। करीना ने ग्रे टी-शर्ट में कुर्सी पर बैठे तैमूर की एक मुस्कराते हुए फोटो शेयर की है। वहीं, जेह और ईनाया अपनी-अपनी हैट पकड़कर पोज देते नजर आ रहे हैं। जहां इनाया ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी है, वहीं जेह ने येलो टी-शर्ट पहन रखी है। फोटोज पर कमेंट करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा- सो क्यूट.. सभी बन्नी का साथ मिस कर रही हूं। मलाइका अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट्स किए। इसके अलावा फैन्स भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
आपको बता देंकि करीना कपूर की फिल्म लालसिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी। आमिर खान के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए और यह अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी खूब बायकॉट झेलना पड़ा था। फिलहाल, हंसल मेहता की वेब सीरीज कर रही है। इसके अलावा उनके पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हां, वह कमर्शियल वर्कफ्रंट पर काफी बिजी रहती है।
सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
सैफ अली खान की 2022 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 2021 में आई उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 और भूत पुलिस सुपरफ्लॉप साबित हुईं थी। इस साल वह 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले है। फिल्म जून में रिलीज होगी। ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों
रेप सीन में जया बच्चन ने की थी विलेन की जमकर पिटाई, जानें फिर क्या हुआ
बैकलेस ड्रेस में शॉवर के नीचे नहाते इस एक्ट्रेस की PHOTOS ने मचाया कोहराम, बेकाबू हुए चाहनेवाले