अब फहाद अहमद ने स्वरा भास्कर को कहा भाई, बर्थडे पर लिखा वैरी स्पेशल मैसेज

Published : Apr 09, 2023, 06:53 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 07:24 PM IST
Fahad Ahmed

सार

फहाद ने स्वरा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इसके साथ ही बेहद खूबसूरत मैसेज भी शेयर किया है। वहीं फहाद ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी शादी के शानदार पलों को दिखाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : स्वरा भास्कर  यानि आज 9 अप्रैल को 35 साल की हो गईं हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस के पति और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद ने इस खास मौके का एक रोमांटिक वीडियो शेयर करके उन्हें बधाई दी ।  फहाद  ने स्वरा  के लिए  क्यूट मैसेज भी दिया है।

एक्ट्रेस  स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहाद अहमद से शादी का ऐलान किया था । दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसे 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टडर्ड किया गया था।

शादी के बाद स्वरा भास्कर का फर्स्ट बर्थडे है। उनके पति फहाद अहमद ने इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं । ट्विटर पोस्ट में फहाद ने स्वरा को 'भाई' कहा, अपने मैसेज को एलोब्रेट करते उन्होने बताया कि 'भाई' जेंडर न्यूट्रल है।'

फहाद ने स्वरा को बर्थडे विश किया

स्वरा भास्कर ने हाल ही में फहाद अहमद से शादी का ऐलान करके लोगों का अटेंशन खींचा था। वहीं ये जोड़ा एक बार सुर्खियों में है । फहाद ने स्वरा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इसके साथ ही बेहद खूबसूरत मैसेज भी शेयर किया है।  फहाद ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी शादी के शानदार पलों को दिखाया है।

फहाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो प्यार @reallyswara यूनिक फ्रेंड, मेंटर और अब जीवनसाथी बनने के लिए धन्यवाद"

 

 

 

 

 

वहीं   फहाद अहमद ने  सोशल मीडिया पर लिखा: "कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज की तलाश करते हैं जो आपके पास ही होती में थी। हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन हमें पहले फ्रेंडशिप मिली। और फिर आखिरकार हमने एक-दूसरे को पाया ! मेरे दिल में आपका वेलकम है @FahadZirarAhmad यह दिल बिगड़ेल है, लेकिन  तुम्हारा है!"

 

ट्विटर पर भार्ई को बताया न्यूट्रल जेंडर

फहाद ने अपनी पोस्ट के साथ एक पिक्स भी शेयर की है। जिसमें वो और स्वरा कैंडिल लाइट डिनर के लिए बैठे हुए पोज दे रहे हैं। फहाद अहमद ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा, 'बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई भाई, मेरे जन्मदिन पर तुम्हारी सलाह के बाद मैंने शादी कर ली है। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हें ट्विटर से पता चल ही जाएगा। हर मौके पर मुझे कंपलीट करने के लिए थैंक्स। तुम्हारे जैसा दोस्त और मेंटर पाकर मैं धन्य हूं। आई लव यू माई हार्ट, भाई जेंडर न्यूट्रल है।'

 

 

 

ये भी पढ़ें -

आकांक्षा दुबे का बनाया था अश्लील वीडियो ! क्लिप वायरल करने की धमकी देकर समर सिंह ने किया शारीरिक शोषण

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!