'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के वल्गर स्टेप पर भड़की साउथ की जनता, लुंगी पर मचा बवाल

Published : Apr 08, 2023, 06:30 PM IST
salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan song yentamma out bhaijaan lungi avatar viral

सार

साउथ मूवी के फैंस ने ट्रेडीशनल वेष्टि को लुंगी बताने पर अपनी नाराज़गी जताई है। सलमान खान के फैंस इस ट्रैक को पसंद कर रहे हैं, वहीं साउथ के नेटिज़न्स ने गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan vulgar step in Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan । सलमान खान ( Salman Khan ) की किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), जिसमें तेलुगु स्टार वेंकटेश और राम चरण भी खास भूमिका में हैं, इस ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है । इस मूवी का एक गाना पहले, येंतम्मा ( Yentamma ) सांग को रिलीज़ किया गया था। अब इस गाने को लेकर साउथ ऑडियंस के एक बड़े धड़े ने आपत्ति जताई है।

ट्रेडीशनल वेष्टि को लुंगी बताने पर विवाद

साउथ मूवी के फैंस ने ट्रेडीशनल वेष्टि को लुंगी बताने पर अपनी नाराज़गी जताई है। येंतम्मा पायल देव द्वारा रचित है, इसे विशाल ददलानी और पायल ने अपनी आवाज़ें दी हैं। इसमें सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े और राम चरण ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं । सलमान खान के फैंस इस ट्रैक को पसंद कर रहे हैं, वहीं साउथ के नेटिज़न्स ने गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है ।

 

जाने-माने तमिल क्रिटिक्स प्रशांत रणगस्वामी ने ट्विटर पर लिया और तमिल में लुंगी स्टेप पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा: “यह किस तरह का स्टेप है ? वेष्टि को लुंगी कह रहे हैं... और उसमें हाथ डालकर वल्गर हरकत कर रहे हैं, Worst।”

 

 

साउथ के सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनके इस कॉमेन्ट से अपनी सहमति जताई है। एक यूजर ने तमिल में लिखा: “बिल्कुल सही भाई। अगर हम उनसे पूछें, तो वे कहेंगे कि हमने साउथ के लुंगी कल्चर पर एक मजाक बनाया है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा: “बॉलीवुड को लुंगी और वेष्टि के बीच के डिफरेंस के बारे में मालूक करने की जरुरत है। वेष्टि एक ट्रेडीशनल पहनावा है। जिसमें इस तरह के अश्लील डांस मूव्स देखकर बहुत गुस्सा आता है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड 'तेलुगु' पॉप्युलैरिटी को भुनाने की इतनी कोशिश कर रहा है... कि वे अभी भी यह नहीं समझते हैं कि तेलुगू मद्रासी नहीं हैं।

 

राम चरण ने गाने को बताया ब्लास्ट 

राम चरण फिल्म के एक सांग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। इसमें सलमान और वेंकटेश के साथ डांस मूव्स करते दिखते हैं। सलमान के साथ डांस करने के एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक 'ब्लास्ट' था।

गाने के मेकिंग वीडियो में राम ने कहा: “यह सबसे अच्छे गानों में से एक है। इसे करना एक छोटे लड़के का ड्रीम था। इस गाने को करने में मजा आया। मैं बहुत लकी हूं।"

ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान

 फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अजीत कुमार की तमिल ब्लॉकबस्टर वीरम (2014) की रीमेक है। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी ।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस