Project K का धांसू वीडियो देख बताया हॉलीवुड फिल्म, प्रभास और दीपिका पादुकोण की मूवी का कल्कि अवतार से कनेक्शन !

कमेंट सेक्शन में, फैंस ने वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए हैं । ज्यादातर यूजर्स ने इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की है। यूजर्स ने कहा कि टीम श्योरली कुछ बड़ा प्लान कर रही है जो हॉलीवुड के स्टेंडर्ड पर बेस्ड होगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रोजेक्ट के ( Project K) टीम ने फिल्म मेकिंग का एक बीटीएस वीडियो अन्वील किया है । प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट के को बड़े बजट पर शूट किया जा रहा है । फिल्म मेकर ने इसके प्री-प्रोडक्शन की एक क्लिप शेयर की है। सोमवार को ट्विटर पर एक मिनट से अधिक लंबी क्लिप देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

रेडर्स काे लुक देने में  जुटी टीम

Latest Videos

प्रोजेक्ट के की टीम इस क्लिप में 'रेडर्स' के लुक पर काम कर रहे हैं। वे वीडियो से पता चला कि टीम कड़ी मेहनत कर रही है । वे यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि किरदारों की आउटफिट और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं वैजयंती मूवीज ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "कौन हैं रेडर? 'फ्रॉम स्क्रैच एप 2: असेंबलिंग द रेडर्स'।"

 

 

फैंस ने बताया हॉलीवुड मूवी

कमेंट सेक्शन में, फैंस ने वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए हैं । ज्यादातर यूजर्स ने इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की है। यूजर्स ने कहा कि टीम श्योरली कुछ बड़ा प्लान कर रही है जो हॉलीवुड के स्टेंडर्ड पर बेस्ड होगी । एक यूजर ने लिखा, "लगता है कुछ बड़ा होने जा रहा है।" एक अन्य ट्विटर यूजर ने तेलुगु में लिखा, "हॉलीवुड को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।"

एक यूजर ने अपना प्रिडक्शन भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद यह क्लियर है कि फ्यूचरिस्टिक विज़न के साथ अंतरिक्ष जर्नी है, वहीं इसे हिंदू पौराणिक कथाओं का एक लिंक भी बताया गया है। वही इसे कल्कि अवतार से भी कनेक्ट किाय गया है ।

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की शूटिंग बाकि

तेलुगु चैनल के साथ एक इंटरव्यु में, फिल्म मेकर अश्विनी दत्त ने इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की और कई अपडेट शेयर किए। उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ लगभग एक सप्ताह से दस दिन की शूटिंग बाकी है।

उन्होंने कहा था, “इसमें जमकर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। हमने ग्राफिक्स पर पांच महीने से काम कर रहे हैं। हमने अब तक लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है।”

फिल्म मेकर ने आनंद महिंद्रा का जताया शुक्रिया

पिछले मार्च में, अश्विन ने भव्य बजट पर बन रही फिल्म के लिए फ्यूचरिस्टिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए आनंद महिंद्रा का सपोर्ट लेने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने आगे कहा कि वे फिल्म में जो करने की कोशिश कर रहे हैं वह देश को प्राउड फील करायेगा।

अश्विन ने लिखा, 'प्रिय आनंद महिंद्रा सर... हम मिस्टर बच्चन, प्रभास और दीपिका के साथ एक इंडियन साइंस फिक्शन फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है #प्रोजेक्टके। इस दुनिया के लिए हम जो कुछ वाहन बना रहे हैं, वे यूनिक हैं और आज की तकनीक से परे हैं... अगर यह फिल्म वह करती है जो इसे करना चाहिए था, तो यह हमारे देश का गौरव होगा।

ये भी पढ़ें- 

IMPPA मेंबर को मिलेगी आजीवन पेंशन, मेडीकल, एजुकेशन के लिए भी मिलती है आर्थिक मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts