अनंत-राधिका के प्यार ने छलकाए मुकेश अंबानी के आंसू, VIDEO देख भर आएंगी आंखें

Published : Mar 06, 2024, 09:11 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 09:15 PM IST
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Celebrations

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी। इससे पहले 1-3 मार्च तक जामनगर में उनकी प्री-वेडिंग पार्टी हुई, जिसमें देश-विदेश के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। पॉप स्टार रिहाना ने भी यहां एक मार्च को परफॉर्मेंस दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हाल ही में गुजरात के जामनगर में हुआ। अब इस मौके से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत और राधिका को एक-दूसरे से गले मिलते देखा जा सकता है। अनंत बार-बार राधिका के माथे पर Kiss कर रहे हैं और राधिका ख़ुशी से फूली नहीं समा रही हैं। अपने बेटे अनंत के इन खास पलों को देख बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी भावुक दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंखों से ख़ुशी के आंसू बह रहे हैं और उनके बगल में खड़ी उनकी पत्नी नीता अंबानी उन्हें संभालती दिख रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गानों का समावेश और उस पर राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी और वहां मौजूद बाकी लोगों का परफॉर्मेंस दिल को छू रहा है।

करन जौहर ने शेयर किया अनंत-राधिका का वीडियो

फिल्ममेकर करन जौहर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसकी साथ उन्होंने कपल को बधाई दी है। करन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अनंत और राधिका को दिल से बधाई। सेलिब्रेशंस सिर्फ गर्मजोशी, फैमिली बॉन्ड और अपार प्यार से ही भरे नहीं थे, बल्कि इनमें भारत की गौरवशाली परम्पराएं भी गूंज रही थीं। प्री-वीडिंग फेस्टिवल्स सभी के दिलों में परिवार के प्यार के सबूत हैं। नीता भाभी, मुकेश भाई, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्रति मेरा गहरा प्यार और राधिका और अनंत को ढेर सारा प्यार दिल से...बधाई हो।"

 

 

अनंत-राधिका के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

अनंत और राधिका का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सबसे अच्छा हिस्सा है कि मुकेश अंबानी उनके (राधिका) पिता से भी ज्यादा रो रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह बेहद खूबसूरत है। उन्हें ढेर सारी खुशियां और प्यार मिले।" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत प्यारा और इमोशनल है।" एक यूजर ने लिखा है, “यह सब किसी फिल्म के सीन की तरह दिख रहा है।”

और पढ़ें…

पैसों की तंगी ने नहीं बनने दिया कबड्डी खिलाड़ी, अब हीरोइन बन फिल्मों में छा रही

700 CR की पुष्पा 2 मचाएगी तहलका, हुई इस दिग्गज बॉलीवुड स्टार की एंट्री

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह