Ambani Party : Akshay Kumar ने किया डांस, पत्नी Twinkle Khanna ने किया ट्रोल

Published : Mar 10, 2024, 04:43 PM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 04:56 PM IST
 Akshay Kumar

सार

"ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के डांस स्टेप पर ट्रोल किया है। उन्होंने कहा कि वह पंचिंग डांस स्टेप में ऐसे रिएक्ट कर रहे थे जैसे तेल का कुंआ खोद रहे हैं।  

एंटरेटनमेंट डेस्क, Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Party। पूर्व एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना ने अंबानी पार्टी में अपने पति और एक्टर अक्षय कुमार के "पंचिंग डांस स्टेप" पर उन्हें ट्रोल किया है, साथ ही खिलाड़ी कुमार के एक डांस स्टेप को 'oil well digging' बताया है । टाइम्स ऑफ इंडिया कॉलम में, ट्विंकल ने यह भी कहा कि उन्हें लगा कि सिंगर रिहाना का परफॉरमेंस नीता अंबानी के विश्वंभरी स्तुति के प्रदर्शन का मुकाबला भी नहीं कर सकता है।

ट्विंकल ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के डांस पर किया रिएक्ट

ट्विंकल ने लिखा, "ये देखना बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला था कि तीनों खान एक साथ परफॉरमेंस दे रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार इसी स्टेज पर बेहतरीन गाना गा रहे हैं। ट्विंकल ने अपने पैट को ट्रेनिंग देने का उदाहरण देते हुए पति अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी की है। वहीं डांस परफॉरमेंस के लिए वे अपने पति की खिंचाई करना भी नहीं भूलीं।  

अक्षय कुमार की परफॉरमेंस 

 

ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार को किया ट्रोल

"ट्विंकल ने अक्षय कुमार के डांस स्टेप का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर चुटकी भी लीं, उन्होंने कहा कि गाने के बाद वह एक पंचिंग डांस स्टेप करता है, जिसें वह पूरी पावर से लगभग 33 बार रिपीट करता है । ऐसा लगता है जैसे वह जामानगर की धरती में एक और तेल का कुआँ खोदने जा रहा है । 
वहीं ट्विंकल खन्ना ने कहा कि कथित तौर पर रिहाना ने अपने परफॉरमेंस के लिए लगभग ₹66 से 74 करोड़ की पेमेंट ली हैं, वहीं उनके मुकाबले नीता भाभी के देवी दुर्गा के अवतार माँ अम्बे को समर्पित विश्वम्भरी स्तुति का प्रदर्शन ज्यादा भव्य और आकर्षक था।

मुकेश अंबानी ने अक्षय कुमार को लगाया गले

बीती 1 मार्च से 3 मार्च तक भारत के सबसे रईस अंबानी फैमिली ने गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का आयोजन किया था। मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की इस साल जुलाई में शादी हो सकती है। इसके दूसरे दिन अक्षय कुमार ने अपने शानदार डांस मूव्स के साथ पंजाबी हिट सॉन्ग गुर नाल इश्क मीठा गाया था । अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह भी कुछ देर के लिए फ्लोर पर थिरकते हुए दिखे थे। इस दौरान मुकेश अंबानी ने भी उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया था।

ये भी पढ़ें-

Oscar Awards 2024: भारत में लाइव देख पाएंगे 96वें एकेडमी अवार्ड, नोट करें डेट, टाइम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह