
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का दूसरा प्री वेडिंग बैश इटली में आलीशान क्रूज पर आयोजित किया जा रहा है। अंबानी के प्री वेडिंग से धीरे-धीरे कुछ फोटोज सामने आ रही है। इवेंट से अनन्या पांडे की पहली फोटो सामने आई है। अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोम घूमते हुए फोटोज शेयर की है। इस दौरान अनन्या ने पतली डोरी पर टिकी ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने अपने बालों तो टाइट बांध रखा था और वे बिना मेकअप नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस अंबानी ने अपनी पार्टी को काफी सीक्रेट रखा है और प्री वेडिंग बैश से जुड़ी कोई भी फोटो सामने नहीं आ पा रही है।
424 करोड़ के विला में परफॉर्म करेंगी कैटी पेरी
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पहला प्री-वेडिंग हुआ था। वहीं अब 29 मई से दूसरा प्री वेडिंग शुरू हुआ है। यह बैश क्रूज पर आयोजित हो रहा है, जो इटली से फ्रांस के रास्ते पर चल रहा है। इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी हिस्सा ले रहे हैं। प्री वेडिंग बैस 1 जून को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल सिंगर कैटी पेरी, अनंत और राधिका की क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी के तीसरे दिन परफॉर्म करेंगी। पॉप आइकन साउथ फ्रांस के 424 करोड़ के विला में अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचाने वाली है। इसके लिए वे 45 करोड़ करोड़ रुपए लेंगी। इस इवेंट का आयोजन 31 मई की शाम को होगा। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में अमेरिकन बैंड बैकस्ट्रीट ब्वॉय ने परफॉर्मेंस दी।
अनंत और राधिका की शादी की डेट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डिटेल भी सामने आ चुकी है। कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। वायरल वेडिंग कार्ड के हिसाब से दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर की सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगी। शादी के सारे फंक्शन्स जियो वर्ल्ड में होंगे।
ये भी पढ़ें...
तारक मेहता...के टप्पू को मिला प्यार, कभी बबीता जी संग थे इश्क के चर्चे
अनंत-राधिका 2nd प्री वेडिंग की पहली झलक, PHOTOS में देखें शाही रौनक