Anant-Radhika Pre Wedding: अनन्या पांडे की 1st PIC, परफॉर्म करने इतने करोड़ लेगी ये सेंसेशन सिंगर

Published : May 31, 2024, 11:45 AM ISTUpdated : May 31, 2024, 04:06 PM IST
anant ambani radhika merchant pre wedding bash ananya panday share first photo

सार

Anant-Radhika Pre Wedding. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग बैश से अनन्या पांडे ने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका सिम्पल और नो मेकअप लुक देखने मिल रहा है। वहीं, खबर है कि सिंगर कैटी पेरी वेडिंग बैश में परफॉर्म करने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का दूसरा प्री वेडिंग बैश इटली में आलीशान क्रूज पर आयोजित किया जा रहा है। अंबानी के प्री वेडिंग से धीरे-धीरे कुछ फोटोज सामने आ रही है। इवेंट से अनन्या पांडे की पहली फोटो सामने आई है। अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोम घूमते हुए फोटोज शेयर की है। इस दौरान अनन्या ने पतली डोरी पर टिकी ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने अपने बालों तो टाइट बांध रखा था और वे बिना मेकअप नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस अंबानी ने अपनी पार्टी को काफी सीक्रेट रखा है और प्री वेडिंग बैश से जुड़ी कोई भी फोटो सामने नहीं आ पा रही है।

424 करोड़ के विला में परफॉर्म करेंगी कैटी पेरी

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पहला प्री-वेडिंग हुआ था। वहीं अब 29 मई से दूसरा प्री वेडिंग शुरू हुआ है। यह बैश क्रूज पर आयोजित हो रहा है, जो इटली से फ्रांस के रास्ते पर चल रहा है। इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी हिस्सा ले रहे हैं। प्री वेडिंग बैस 1 जून को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल सिंगर कैटी पेरी, अनंत और राधिका की क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी के तीसरे दिन परफॉर्म करेंगी। पॉप आइकन साउथ फ्रांस के 424 करोड़ के विला में अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचाने वाली है। इसके लिए वे 45 करोड़ करोड़ रुपए लेंगी। इस इवेंट का आयोजन 31 मई की शाम को होगा। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में अमेरिकन बैंड बैकस्ट्रीट ब्वॉय ने परफॉर्मेंस दी।

अनंत और राधिका की शादी की डेट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डिटेल भी सामने आ चुकी है। कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। वायरल वेडिंग कार्ड के हिसाब से दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर की सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगी। शादी के सारे फंक्शन्स जियो वर्ल्ड में होंगे।

ये भी पढ़ें...

तारक मेहता...के टप्पू को मिला प्यार, कभी बबीता जी संग थे इश्क के चर्चे

अनंत-राधिका 2nd प्री वेडिंग की पहली झलक, PHOTOS में देखें शाही रौनक

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह