Anant Ambani की मंगेतर Radhika Merchant ने कही ऐसी बात, शर्मा गए रणवीर सिंह, वायरल हुआ वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, Radhika Merchant और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी में रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ शिरकत की थी। जामनगर पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रणवीर को राधिका मर्चेंट बधाई दे रहीं हैं ।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी 1 से 3 मार्च तक जामनगर में आयोजित की गई थी।
29
जामनगर में शादी से पहले के जश्न में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने राधिका मर्चेंट के साथ डांस किया था।रणवीर ने यहां अपने कुछ हिट गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी थी।
39
वहीं एक वीडियो में राधिका मर्चेंट जामनगर प्री-वेडिंग पार्टी में मंच से ऑडियंस को अड्रेस करते हुए दिखाया गया है।
Related Articles
49
राधिका ने कहा, “मैनी थैंक्स रणवीर, अब आपका और दीपिका का परिवार में नया मेंबर आने वाला है। हमारी फैमिली की ओर से आपको बधाई।" राधिका की इस बात पर रणवीर सिंह एकदम से शर्मा गए थे।
59
इससे पहले पार्टी के दूसरे दिन, रणवीर ने दिल धड़कने दो मूवी के गाने गल्लां गुडियां पर डांस किया था।
69
अपनी परफॉरमेंस के दौरान एक्टर ने कहा था, "मैं बाप बनने वाला हूं, क्या हो रहा है।" इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की खिंचाई की थी।
79
दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी शेयर की थी । इसमें उन्होंने डिलीवरी की तारीख "सितंबर 2024" बताई थी। कपल की पोस्ट में नवजात बच्चे के छोटे- छोटे कपड़े, जूते और कुछ टॉय शामिल थीं।
89
छह साल तक डेटिंग करने के बाद रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी।
99
दीपिका- रणवीर सिंह की मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर हुई थी। इसके बाद उन्होंने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भी साथ काम किया था।