Anant Ambani-Radhika Merchant का आ गया वेडिंग शेड्यूल, 51 जोड़ों की कराई शादी

Published : Jul 03, 2024, 10:40 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 10:51 PM IST
Anant Ambani

सार

अनंत और राधिका की ( Anant Ambani and Radhika Merchant ) शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। इसका पूरा शेड्यूल रिवील हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anant Ambani Radhika Merchant wedding schedule । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ( Anant Ambani and Radhika Merchant ) आखिरकार 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी समारोह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर ( Jio World Convention Centre ) में आयोजित किया जाएगा । इंटरनेट पर अनंत और राधिका की शादी के निमंत्रण कार्ड की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कहीं- कहीं एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें कार्ड खोलने पर एक मंत्र की ध्वनि सुनाई देने की बातें की जा रही हैं।
 

 

अंबानी फैमिली ने 51 जोड़ों की कराई शादी

इससे पहले 2 जुलाई को, अंबानी फैमिली ने पालघर के 50 से अधिक वंचित जोड़ों ( underprivileged couples ) के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया था । इसमें हर दुल्हन को गोल्ड ज्वेलरी, मंगलसूत्र, गोल्ड रिंग, नोज़ रिंग, चांदी की बिछिया और पायल जैसे आभूषण दिए गए हैं । इसके अलावा, हरएक दुल्हन को 1.01 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया गया है । अंबानी फैमिली की तरफ से हर जोड़े को ग्रासरी और बेड और घर में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान गिफ्ट दिया है।

वायरल हो रहा राधिका मर्चेंट का रॉयल लुक-

 

 

 

12 जुलाई से शुरु होंगे आयोजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्यक्रम ट्रेडीशनल इवेंट होगा । 12 जुलाई को रस्मों की शुरुआत होगी । मेहमानों से वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए इंडियन ट्रेडीशनल ड्रेस पहनने की रिक्वेस्ट की गई है। इसे कार्यक्रम की इंडियन कल्चर की मिसाल बन जाएगा । 13 जुलाई को, शुभ आशीर्वाद का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी इंडियन ड्रेस तय किया गया है। वेडिंग का समापन 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी के रिसेप्शन के साथ होगा, जहां ड्रेस कोड भारतीय ठाठ रखा गया है ।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह